TRENDING TAGS :
Shamli News: दो युवकों ने डूबते बच्चे को बचाया – वीडियो वायरल
Shamli News: मूसलाधार बारिश ने कैराना नगर की तस्वीर ही बदल दी। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई।
Shamli News: सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने कैराना नगर की तस्वीर ही बदल दी। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। मोहल्ला बिसातियान की गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पैदल चलना तक मुश्किल हो गया था। इसी दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब 10 वर्षीय मासूम अली बारिश के पानी में डूब गया।
जानकारी के अनुसार, अली दूध लेने मोहल्ले की दुकान पर गया था। वापसी में उसके हाथ में प्लास्टिक की कैन थी। जैसे ही वह पानी से भरी सड़क पर पहुंचा, अचानक तेज बहाव के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। मासूम अली चीखते-चिल्लाते हुए हाथ-पैर मारने लगा। यह दृश्य पास ही खड़े लोगों ने देखा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस दौरान मोहल्ला बिसातियान निवासी जुनैद और उसके साथ मौजूद दो अन्य युवकों ने साहस का परिचय देते हुए बिना समय गंवाए पानी में छलांग लगा दी। तीनों युवकों ने मिलकर अली को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला और तुरंत उसके घर पहुंचाया। बच्चे को सकुशल देखकर परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने युवकों का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के समय जलभराव की समस्या आम हो गई है। हर वर्ष ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे सड़कें तालाब का रूप ले लेती हैं। अगर समय रहते कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।इस घटना ने यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में यदि लोग साहस और तत्परता दिखाएं, तो बड़ी से बड़ी मुश्किल को भी टाला जा सकता है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

