'भारत से सारे रिश्ते ख़त्म...', इस बयान पर आपस में ही भिड़ गए बांग्लादेश के 2 मंत्री? आखिर क्यों

बांग्लादेश के खेल मंत्री आसिफ महमूद ने यह दावा कर दिया कि भारत के साथ सभी 10 प्रोजेक्ट को रद्द कर दिए गए है... वो भी पैसे के कारण...?

Priya Singh Bisen
Published on: 22 Oct 2025 12:10 PM IST (Updated on: 22 Oct 2025 12:32 PM IST)
Bangladesh India relations
X

Bangladesh India relations (photo: social media)

Bangladesh India relations: बांग्लादेश में इस वक़्त भारत को एक लेकर विवाद गहराता नज़र आ रहा है जिसपर दो मंत्री आपस में भीड़ गए। दरअसल, मोहम्मद यूनुस सरकार में कार्यरत 2 मंत्री युवा और खेल विभाग के मंत्री आसिफ महमूद ने सोशल मीडिया पर एक अपने एक बड़े बयान में भारत के साथ सभी सामरिक संबंध खत्म करने की बात कही, जिसका बांग्लादेश के ही विदेश मंत्री ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया।

विदेश मंत्री ने युवा एवं खेल मंत्री को आवश्यकता से अधिक बयान न देने की भी नसीहत दे डाली।मौजूदा समय में बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है। इस वक़्त तौहीद हुसैन बांग्लादेश के विदेश मंत्री के तौर पर कार्यरत हैं। बांग्लादेश में मंत्री को अंतरिम सरकार में एडवाइजर का पदनाम से जाना जाता है।

10 प्रोजेक्ट के रद्द होने की बात कही

भारत और बांग्लादेश के बीच सामरिक संबंध मौजूदा समय में कुछ ठीक नहीं है। इसी बीच युवा और खेल विभाग के सलाहकार (मंत्री) आसिफ ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा कर दिया। आसिफ ने कहा कि शेख हसीना के कार्यकाल में जो 10 डील हुए थे, उसे रद्द कर दिया गया है। यह मामला गंभीर होता देख विदेश मंत्री ने तत्काल ढ़ाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। विदेश मंत्री ने कहा कि अब तक केवल एक प्रोजेक्ट को रद्द किया गया है। वो भी भारत से कर्ज लेकर शुरू करने की बात कही गई थी। बता दे, विदेश मंत्री के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आसिफ महमूद की बोलती बंद हो गयी है। बांग्लादेश के यूजर्स आसिफ महमूद पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

साल 2024 में हसीना की काली गयी थी सत्ता की कुर्सी

साल 2008 में शेख हसीना ने बांग्लादेश की कमान संभाली थी। जुलाई 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ विद्रोह छिड़ गया था, जिसके बाद हसीना ने विद्रोह को दबाने के लिए कई कोशिशें की, लेकिन सफलता नहीं हाथ नहीं लग पाई। इसके बाद 2024 के अगस्त महीने में शेख हसीना के साथ से सत्ता की कुर्सी चली गयी।

बता दे, हसीना इसके बाद ढाका से भागकर भारत आ गईं थीं। तभी से बांग्लादेश और भारत के कूटनीतिक संबंध ठीक नहीं है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की कोशिश शेख हसीना को वापस लाने की है, लेकिन फिलहाल भारत ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!