TRENDING TAGS :
कहां से सुलगेगी विश्व युद्ध की आग! चीन का ऐसा जखीरा कि हराना होगा बहुत मुश्किल; ड्रैगन निगल जाएगा कई बड़े हमले
China: चीन का यह कदम केवल एशिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की भू-राजनीतिक स्थिरता के लिए चुनौती बनता जा रहा है।
China Power: रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच अब चीन की सैन्य गतिविधियों ने वैश्विक चिंता को और बढ़ा दिया है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन राजधानी बीजिंग के समीप एक विशाल और अति गोपनीय सैन्य शहर का निर्माण कर रहा है, जो आकार में अमेरिका के प्रतिष्ठित पेंटागन मुख्यालय से दस गुना बड़ा बताया जा रहा है।
इस परियोजना को ‘बीजिंग मिलिट्री सिटी’ नाम दिया गया है, जो बीजिंग से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इसका क्षेत्रफल करीब 4 किलोमीटर चौड़ा बताया गया है। इसमें एक 'डूम्सडे बंकर' भी बनाया गया है जिसे परमाणु युद्ध जैसी स्थिति में कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
दो साल में बदली तस्वीर, अब हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील
सैटेलाइट तस्वीरों और विश्लेषण के अनुसार, जहां वर्ष 2022 में इस क्षेत्र में आवासीय ढांचे और खुले मैदान दिखाई देते थे, वहीं 2024 के मध्य तक यह पूरा इलाका निर्माण स्थल में बदल चुका है। अब वहां सड़कों, सुरंगों और बंकरों का जाल बिछ चुका है। चीन की ओर से इस परियोजना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। चीनी दूतावास ने इसे "अज्ञात क्षेत्र" करार देते हुए जानकारी देने से इनकार किया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन और कैमरों पर पूरी तरह रोक
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस इलाके में ड्रोन उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है। पास के हाइकिंग ट्रेल्स भी आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, निगरानी कैमरों की पहुंच भी सीमित कर दी गई है। यह सभी संकेत बताते हैं कि चीन इस परियोजना को पूरी तरह गोपनीय रखना चाहता है।
क्या यह चीन का नया युद्ध कमांड सेंटर होगा?
ब्रिटिश अखबार Financial Times ने एक पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि यह सैन्य परिसर संभवतः चीन के पुराने वेस्टर्न हिल्स कमांड सेंटर की जगह ले सकता है, जिसे शीत युद्ध काल में विकसित किया गया था। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में देश तेजी से परमाणु शक्ति को उन्नत करने में जुटा है, और यह नया सैन्य केंद्र आक्रामकता और रणनीतिक सुरक्षा दोनों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
तीसरे विश्व युद्ध की आहट?
इन खुलासों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है। क्या यह घटनाएं तीसरे विश्व युद्ध के संकेत हैं? हाल ही में अमेरिका ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई की थी और चीन के साथ उसके व्यापारिक संबंध भी लगातार तनाव में रहे हैं। ऐसे में चीन की यह गतिविधि वैश्विक सुरक्षा विशेषज्ञों और खुफिया एजेंसियों के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर उभरी है।
चीन का यह कदम केवल एशिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की भू-राजनीतिक स्थिरता के लिए चुनौती बनता जा रहा है। यदि यह मिलिट्री सिटी पूर्ण रूप से तैयार हो जाती है, तो यह न केवल चीन की सैन्य ताकत का नया केंद्र होगी, बल्कि एक नया "पावर बैलेंस शिफ्ट" भी पैदा कर सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge