TRENDING TAGS :
तबाही ही तबाही! ईरान बोला अब भुगतना पड़ेगा अंजाम, नेतन्याहू का पलटवार, नष्ट कर देंगे सारी न्यूक्लियर ताकत, दोनों के हमलों से दुनिया में दहशत का माहौल
Iran Israel conflict: ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है। ईरान ने UN से शिकायत की, तो नेतन्याहू ने दी चेतावनी – खत्म कर देंगे ईरान की न्यूक्लियर ताकत। मिसाइल हमलों से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। जानिए इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम्स की ताकत।
Iran Israel Conflict
Iran Israel Conflict: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि इजरायल के हवाई हमले ईरान की सीमाओं और संप्रभुता का सीधा उल्लंघन हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर संयुक्त राष्ट्र (UN) को एक चिट्ठी लिखी है और सुरक्षा परिषद (UNSC) से तुरंत एक आपात बैठक बुलाने की मांग की है। अराघची ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र को इन हमलों की निंदा करनी चाहिए और इजरायल को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए।”ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि इजरायल ने सारी हदें पार कर दी हैं और अब जवाब और भी सख्त होगा।
नेतन्याहू ने दी चेतावनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि उनका देश ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले करता रहेगाउन्होंने कहा, “हम तब तक रुकेंगे नहीं जब तक ईरान की परमाणु ताकत को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देते।” उन्होंने दावा किया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सेना ने ईरान के टॉप सैन्य अफसरों, परमाणु वैज्ञानिकों, अहम सैन्य अड्डों और मिसाइल वेयरहाउस को नष्ट कर दिया है नेतन्याहू ने कहा, “अभी तो बहुत कुछ बाकी है। ईरान को पता भी नहीं कि आगे क्या होने वाला है।”
मिसाइलों से तेल अवीव पर हमला
इजरायल की कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद, ईरान ने भी शुक्रवार की रात को जवाबी हमला किया तेल अवीव शहर पर मिसाइलें दागी गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई पहले ही कह चुके थे कि वे इजरायल के हमले का जवाब ज़रूर देंगे।
इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली में कौन-कौन से सिस्टम हैं?
इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली में कई लेयर यानी परतें हैं, जो अलग-अलग तरह की मिसाइलों को रोकने का काम करती हैं।
1. एरो सिस्टम (Arrow System):
यह सिस्टम लंबी दूरी से आने वाली मिसाइलों को रोकने के लिए बनाया गया है। ईरान की तरफ से जो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई थीं, उन्हें रोकने के लिए एरो सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
2. डेविड स्लिंग (David's Sling):
यह सिस्टम मध्यम दूरी की मिसाइलों को रोकने के लिए काम करता है। यह खासतौर पर लेबनान के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह के हमलों के खिलाफ काफी असरदार साबित हुआ है।
आयरन डोम इज़रायल की एक खास एयर डिफेंस प्रणाली है। यह सिस्टम दुश्मन के छोटे और कम दूरी के रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर देता है। इज़रायल का कहना है कि यह सिस्टम 90% से ज़्यादा रॉकेट को रोकने में कामयाब रहता है। अब इज़रायल एक और नई तकनीक पर काम कर रहा है। यह एक लेज़र सिस्टम है, जो आने वाले खतरे जैसे ड्रोन या रॉकेट को रोशनी की किरणों से खत्म कर देगा। इज़रायल का मानना है कि यह लेज़र सिस्टम आने वाले समय में गेम चेंजर साबित होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!