TRENDING TAGS :
Iran के बाद Pakistan पर Israel करेगा हमला, पाक में बढ़ी टेंशन, मुनीर की हालत खराब
Iran-Israel Conflict: इजरायल के हमले के बाद ईरान ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोलफजल शेखरची ने सरकारी टीवी पर कहा कि शुक्रवार को हुए हमले के लिए अमेरिका और इजरायल दोनों को भारी कीमत चुकानी होगी।
Iran-Israel Conflict: शुक्रवार सुबह की पहली किरण के साथ ही वेस्ट एशिया में तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया जब इजरायल ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर बड़ा सैन्य हमला कर दिया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड चीफ, सेना प्रमुख और कई शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो चुकी है।
इस हमले ने न केवल ईरान-इजरायल टकराव को नई आग दी है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने की अपील की है। लेकिन इस हमले की गूंज पाकिस्तान में कुछ अलग ही रूप में सुनाई दी।
हामिद मीर का दावा, इजरायल का अगला निशाना पाकिस्तान?
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने अपने टीवी शो में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, इजरायल पहले भी पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले की कोशिश कर चुका है। ईरान के बाद अगला निशाना पाकिस्तान हो सकता है। उन्होंने पाकिस्तान की चुप्पी को खतरनाक बताया और कहा कि अब चुप बैठना बड़ी भूल होगी। हम हर कीमत पर जवाब देंगे।
ईरान की खुली चेतावनी, चुकानी होगी भारी कीमत
ईरान ने इस हमले को युद्ध की शुरुआत बताते हुए अमेरिका और इजरायल दोनों को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोलफजल शेखरची ने सरकारी टीवी से कहा, इस हमले की कीमत इजरायल और अमेरिका को चुकानी पड़ेगी। हम इसका जवाब देंगे, और वो भी कड़ा।
इजरायल ने की हमले की पुष्टि
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमले की पुष्टि की है। साथ ही इजरायली सैन्य अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हमले में ईरानी सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और एक टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए हैं।
क्या वर्ल्ड वॉर की ओर बढ़ रहा है पश्चिम एशिया?
ईरान और इजरायल के बीच जारी यह संघर्ष अब सीधा सैन्य टकराव में बदल चुका है। पाकिस्तान का बयान और अमेरिका की चुप्पी इस घटनाक्रम को और रहस्यमय बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय राजनीति के जानकारों का मानना है कि अगर जल्द ही डिप्लोमैटिक इंटरवेंशन नहीं हुआ, तो ये संकट किसी वर्ल्ड वॉर थ्री का ट्रिगर भी बन सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!