TRENDING TAGS :
अफगानिस्तान में इंटरनेट ब्लैकआउट, आखिर तालिबान सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?
Afghanistan Internet Blackout: अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद तालिबान ने पहली बार देश में इंटरनेट पर पाबंदी लगायी है।
Afghanistan Internet Blackout
Afghanistan Internet Blackout: अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी है। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद तालिबान ने पहली बार देश में इंटरनेट पर पाबंदी लगायी है। तालिबान हुकूमत ने पूरे देश में इंटरनेट ब्लैकआउट घोषित कर दिया है। तालिबानी नेता हिबतुल्लहा अखुंदजादा ने देश में इंटरनेट बैन करने का नोटिस जारी किया है। तालिबान सरकार का कहना है कि अगले आदेश तक देश में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद ही रहेगीं।
इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाने के पीछे तालिबान सरकार का कहना है कि देश को अनैतिकता से बचाने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट का निर्णय लिया गया है। इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाने से अफगानिस्तान के लोग बाहरी दुनिया से संपर्क नहीं कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोबाइल के साथ ही सैटेलाइट टीवी भी प्रभावित हुए हैं। तालिबान सरकार के मुताबिक अगले आदेश तक इंटरनेट नेटवर्क बंद रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान में इंटरनेट ब्लैकआउट होने का असर काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है। इंटरनेट बंद होने से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सितंबर माह की शुरूआत में ही तालिबान ने देश के कई राज्यों काबुल, मजार-ए-शरीफ, उरूजगान और हेरात में इंटरनेट फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन को बंद करा दिया था।
अफगानिस्तान में लगे कई प्रतिबंध
साल 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद तालिबान सरकार ने कई बड़े प्रतिबंध लगाए। अब देश में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। तालिबान सरकार ने लड़कियों के स्कूल और यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई करने पर भी रोक लगा रखी है। ऐसे में अब वहां की लड़कियों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी नहीं मिल सकेगी। ऐसा कहा जाता है कि अफगानिस्तान में नई सरकार के बनने के बाद सबसे ज्यादा कठोर प्रतिबंद महिलाओं पर ही लगाये गये। अब इंटरनेट ब्लैकआउट होने के बाद देश के लोकल बिजनेस पर भी असर पड़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!