×

‘डैडी’ के पास भाग गया... Israel! ट्रंप पर Iran का करारा हमला, खामेनेई पर टिप्पणी से फूटा ईरान का गुस्सा

Iran US verbal war: ईरान ने ट्रंप के चर्चा में रहे उपनाम ‘डैडी’ का प्रयोग करते हुए इजराइल और अमेरिका दोनों पर तगड़ा हमला बोला है।

Priya Singh Bisen
Published on: 28 Jun 2025 12:44 PM IST (Updated on: 28 Jun 2025 12:49 PM IST)
Iran US verbal war
X

Iran US verbal war

Iran US verbal war: अमेरिका और ईरान के बीच रिश्तों में तेजी से बढ़ती तकरार अब खुलकर जुबानी जंग का रूप ले चुकी है। इस बार ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चर्चा में रहे उपनाम ‘डैडी’ का प्रयोग करते हुए इजराइल और अमेरिका दोनों पर तगड़ा हमला बोला है।

'डैडी' के पास भाग गया.. इजराइल

ईरान के विदेश उपमंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि इजराइल, ईरानी मिसाइलों से सुरक्षा के लिए 'डैडी' के पास भाग गया है। यहां ‘डैडी’ कोई और नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें हाल ही में एक नाटो समिट के दौरान इसी नाम से संबोधित किया गया था।

इस बार पर ईरान ने जताया ऐतराज

अराकची ने ट्रंप के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अयातुल्ला अली खामेनेई की जान बख्श दी थी। इस पर ईरान ने कड़े तौर पर ऐतराज जताया और कहा है कि यदि अमेरिका वास्तव में परमाणु समझौते पर गंभीर है, तो उसे ईरान के सर्वोच्च नेता के लिए सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करना होगा।

ईरान की अमेरिका को सख्त चेतावनी

ईरान ने ट्रंप की उन बातों को भी साफ़ खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे ईरान पर लगाए गए कुछ प्रतिबंध हटाने पर सोच-विचार कर रहे थे। इसपर तेहरान ने कहा है कि अब अमेरिका के साथ किसी भी तरह की बातचीत दोबारा शुरू करने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने बड़ी चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका की भाषा में सुधार नहीं हुआ, तो ईरान अपनी बड़ी ताकत बहुत जल्द दिखा सकता है।

बता दे, हाल ही में हुई इस बयानबाजी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अमेरिका-ईरान संबंधों में सुलह की राह आसान नहीं है और इजराइल को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव आने वाले दिनों में और भी बढ़ता हुआ नज़र आ सकता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story