TRENDING TAGS :
अब थम जाएगा 'महायुद्ध'! इस मुस्लिम देश में होगी इजरायल-हमास के बीच शांति की बात
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर आज मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देश कतर में अहम बातचीत होने वाली है।
Israel Hamas Ceasefire Talks in Qatar
Israel Hamas Ceasefire Talks in Qatar: इजरायल और गाजा के बीच जारी महायुद्ध को रोकने के लिए आज मिडिल ईस्ट के मुस्लिम देश कतर में अहम बातचीत होने जा रही है। सीजफायर पर बातचीत करने के लिए इजरायल अपने प्रतिनिधिमंडल को कतर भेज रहा है। बता दें कि इजरायल ने 2 जुलाई को गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वहीं हमास ने शनिवार को कहा था कि वह 60 दिन के सीजफायर प्रस्ताव पर बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि इससे पहले भी दोनों देश कई बार सीजफायर पर बातचीत तक पहुंचे हैं, लेकिन आखिरी वक्त पर सहमति नहीं बन पाई।
सीजफायर को लेकर ट्रंप ने चुके हैं चेतावनी
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर ट्रंप भी कूद चुके हैं। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पोस्ट में हमास को सीजफायर प्रस्ताव को मानने को लेकर चेतावनी दी थी। वहीं कल यानी सोमवार को ट्रंप और इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात भी होनी है। ऐसे में आज कतर में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर होने वाली बातचीत कई मायनों में अहम है।
नेतन्याहू दबाव में, फैसला आसान नहीं
एक तरफ जहां हमास के नेता इज्ज अल-दीन अल-हद्दाद की मांग है कि जंग खत्म हो जाए, तो वहीं दूसरी तरफ सीजफायर को लेकर नेतन्याहू असमंजस में हैं। दरअसल, नेतन्याहू के गठबंधन की सरकार में दक्षिणपंथी दल शामिल हैं, जो जंग रोकने के खिलाफ हैं। ऐसे में वे धमकी दे रहे हैं कि अगर जंग रोकी गई तो सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।
अब तक का नुकसान
इजरायल और हमास के बीच जंग 21 महीने से चल रही है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बनाया गया था। इस हमले की वजह गाजा की घेराबंदी, इजरायली कब्जा और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग थी। हमास के हमलों की जवाबी कार्रवाई में इजरायल भी हमले कर चुका है, जिसमें 56 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में हालात बेहद गंभीर हैं। यहां करीब 5 लाख लोग भुखमरी की कगार पर हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!