TRENDING TAGS :
इजरायल का दिखा रौद्र रूप! ब्रिटिश जहाज पर ताबड़तोड़ दाग दी 50 मिसाइल, शुरू हुआ युद्ध का नया अध्याय
Israel missile attack on British ship: जिस जहाज पर कभी सिनेमा जैसी स्टाइल में हूतियों ने कब्जा किया था, अब उस पर इजराइल ने मिसाइलों की बारिश कर दी है। क्या यह एक बड़ा युद्ध संकेत है? क्या अब लाल सागर भी युद्ध का मैदान बन जाएगा?
Israel missile attack on British ship: इजराइल ने अब युद्ध का रुख बदल दिया है। गाजा से निकलकर अब इसकी लपटें यमन के लाल सागर तक जा पहुंची हैं, जहां एक ऐसा हमला हुआ जिसने दुनिया भर की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। जिस जहाज पर कभी सिनेमा जैसी स्टाइल में हूतियों ने कब्जा किया था, अब उस पर इजराइल ने मिसाइलों की बारिश कर दी है। क्या यह एक बड़ा युद्ध संकेत है? क्या अब लाल सागर भी युद्ध का मैदान बन जाएगा?
जब लाल सागर बना जंग का मैदान
रविवार की रात लाल सागर की लहरों में अचानक आग लग गई — वो भी किसी तकनीकी खराबी से नहीं, बल्कि इजराइली वायुसेना की धुआंधार बमबारी से। IDF (इजराइल डिफेंस फोर्स) ने एक बयान जारी कर बताया कि 50 से अधिक मिसाइलें और बम यमन के हूती ठिकानों पर दागे गए। इस अभियान में इजराइल का लक्ष्य साफ था — हूती विद्रोहियों द्वारा कब्जे में लिए गए ब्रिटिश जहाज 'गैलेक्सी लीडर' पर सीधा हमला। गौर करने वाली बात ये है कि ये वही जहाज है जिसे नवंबर 2023 में हूतियों ने फिल्मी अंदाज़ में हेलीकॉप्टर से उतरकर कब्जा किया था। तब ये घटना वायरल हुई थी, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। यद्यपि चालक दल को जनवरी 2024 में रिहा कर दिया गया, लेकिन जहाज अब भी हूती के नियंत्रण में था — और अब, इजराइल ने तय किया कि वह इसे विस्फोट से मुक्त करेगा।
ब्रिटिश जहाज पर क्यों फूटा इजराइल का गुस्सा?
इस जहाज का नाम 'गैलेक्सी लीडर' है, जो बहामास में पंजीकृत है और ब्रिटेन की एक कंपनी के स्वामित्व में है। लेकिन इसी जहाज में एक हिस्सा इजराइली व्यापारी रामी उंगर का भी है — और शायद यही कारण है कि हूतियों ने इसपर कब्जा जमाया। बाद में उन्होंने इस जहाज को "तैरता हुआ निगरानी केंद्र" बना दिया, जिसमें एक शक्तिशाली रडार सिस्टम लगाया गया था, जिससे वे क्षेत्रीय गतिविधियों की निगरानी कर सकते थे। अब इजराइल के लिए ये जहाज सिर्फ एक नाव नहीं था — ये एक सामरिक खतरा बन चुका था, और IDF के मुताबिक, हूती इसे इजराइल और उसके सहयोगियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
बर्बादी का मंजर — तीन बंदरगाह जल उठे
गैलेक्सी लीडर पर हुए हमले के साथ ही इजराइल ने यमन के तीन प्रमुख बंदरगाहों — होदेइदाह, सालिफ और मोखा को भी निशाना बनाया। वहां कई जहाजों, कंटेनरों और नावों में आग लग गई, और यमन के तट पर धुएं के बादल छा गए। ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है जो इजराइल ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ की है। IDF का कहना है कि यह कार्रवाई एक महीने से लगातार हो रहे हूती हमलों के जवाब में की गई है। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों से हूती लड़ाके इजराइल के खिलाफ ड्रोन और बैलेस्टिक मिसाइल हमले कर रहे थे, जिसमें बेन गुरियन एयरपोर्ट और अश्कलोन पावर स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया गया।
हूतियों का पलटवार — दो मिसाइलों से जवाब
इजराइल की यह कार्रवाई एकतरफा नहीं रही। हमले के कुछ ही घंटों बाद, यमन के हूती लड़ाकों ने दो बैलेस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। हालांकि, इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें इंटरसेप्ट करने की कोशिश की, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि नुकसान हुआ या नहीं।
लाल सागर बना युद्ध का अखाड़ा
हूती विद्रोही पहले ही साफ कर चुके हैं कि जब तक गाजा में इजराइली कार्रवाई चलती रहेगी, वे लाल सागर में इजराइल से जुड़े सभी जहाजों को निशाना बनाएंगे। इजराइल और उसके समर्थक देशों के जहाजों के लिए अब यह समुद्री रास्ता मौत का गलियारा बन चुका है। अब जब इजराइल ने सीधे हूती कब्जे वाले जहाज पर हमला कर दिया है, तो यह स्पष्ट है कि लाल सागर अब सिर्फ व्यापारिक रास्ता नहीं, बल्कि एक खुला युद्धक्षेत्र बन चुका है। और ये युद्ध अब केवल गाजा या तेल अवीव तक सीमित नहीं रहेगा — अब इसकी लपटें यमन, ब्रिटेन और पूरी खाड़ी को अपनी चपेट में ले सकती हैं।
क्या यह एक बड़ी जंग की शुरुआत है?
सवाल अब यह उठ रहा है कि क्या इजराइल और हूती के बीच यह झड़प महायुद्ध में बदल सकती है? क्या ब्रिटेन, अमेरिका और खाड़ी देश अब खुलकर इसमें उतरेंगे? और सबसे बड़ा सवाल — क्या गैलेक्सी लीडर पर हुई बमबारी एक बड़ा भूचाल साबित होगी जो मध्य पूर्व को झकझोर देगा? एक बात तय है — अब लाल सागर की लहरें सिर्फ पानी नहीं, बारूद और आग भी ढो रही हैं। और ये सिर्फ शुरुआत है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge