TRENDING TAGS :
गाजा के होली फैमिली चर्च पर इजरायली हमला: 3 की मौत, 10 घायल, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना
गाजा के होली फैमिली चर्च पर इजरायली सेना ने हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। हमले में चर्च की इमारत को भी भारी नुकसान हुआ। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की निंदा की है, और इजरायल ने इसे दुर्घटना बताया है।
Israeli attack on Holy Family Church in Gaza 3 killed 10 injured criticism from international community
गाजा पट्टी में एकमात्र कैथोलिक चर्च, होली फैमिली पर इजरायली सेना ने गोले दागे हैं। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए, जिनमें चर्च के पादरी गैब्रिएल रोमनल्ली भी शामिल हैं। चर्च के परिसर में सैकड़ों फिलिस्तीनी शरण लिए हुए थे, जिनमें बच्चे और दिव्यांग लोग भी थे।
इजरायल ने इस हमले को एक दुर्घटना बताते हुए खेद व्यक्त किया और कहा कि वह इसकी जांच कर रहा है। हमले में चर्च की इमारत को भी काफी नुकसान हुआ, जहां कई बुजुर्ग और मासूम लोग मौजूद थे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले पर खेद जताया और कहा, "इजरायल को यह जानकर गहरा दुख हुआ कि एक भटका हुआ गोला गाजा के होली फैमिली चर्च से टकराया। हर निर्दोष व्यक्ति की मौत एक त्रासदी है।
पोप लियो XIV ने गाजा में हुए हमले की तीखी आलोचना की और तुरंत युद्धविराम की मांग की है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह शांति और सुलह की उम्मीद करते हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस हमले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इजरायल का कहना है कि यह हमला गलती से हुआ था और उसने नागरिकों और धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाने का वादा किया है। हालांकि, गाजा में लगातार स्कूलों, अस्पतालों और शरणस्थलों पर हो रहे हमलों के कारण फिलिस्तीनी नागरिकों का कहना है कि अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।
इजरायल-हमास संघर्ष का 21वां महीना
यह हमला गाजा में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष के बीच हुआ है, जो अब तक 58,600 से ज्यादा फिलिस्तीनी जानें ले चुका है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। चर्च परिसर में शरण लेने वाले लोग ईसाई और मुस्लिम दोनों थे। ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पैट्रिआर्केट ऑफ जेरूसलम ने इसे मानवता पर हमला और धार्मिक स्थलों की पवित्रता का उल्लंघन बताया है। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!