×

मिडिल ईस्ट के एक और देश में मची तबाही! सीरिया में चर्च बना 'श्मशान' घाट, 22 बेगुनाहों की हुई खौफनाक मौत

Syria Suicide Attack In Church: सीरिया के दमिश्क के सेंट एलियास चर्च में तबाही मच गई। यहां एक आत्मघाती बम हमला हुआ, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। हमलावर ने पहले गोलीबारी की, फिर खुद को विस्फोटक बेल्ट से उड़ा लिया।

Gausiya Bano
Published on: 23 Jun 2025 8:45 AM IST
Syria Suicide Attack In Church
X

Syria Suicide Attack In Church

Syria Suicide Attack In Church: इजरायल और ईरान के बाद अब मिडिल ईस्ट के एक और देश में तबाही मच गई है। यहां सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक चर्च में रविवार को भयावह आत्मघाती बम हमला हुआ, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। यह खूनी मंजर तब हुआ जब ड्वैला इलाके में सेंट एलियास चर्च लोगों की भीड़ से भरा हुआ था और वहां प्रार्थना सभा चल रही थी। सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इस खतरनाक हमले में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई है, जबकि 63 लोग घायल हुए हैं।

हमलावर ने पहले गोलीबारी की, फिर विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया

गृह मंत्रालय के मुताबिक, एक हमलावर अचानक चर्च में घुस आया और उसने सबसे पहले अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने अपने शरीर पर बंधी विस्फोटक जैकेट को उड़ा दिया। मंत्रालय ने दावा किया है कि हमलावर जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ा था। हालांकि, आईएस ने अभी तक इस हमले की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

दिल दहला देने वाली है चर्च के अंदर की तस्वीरें

हमले के बाद चर्च के अंदर की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धमाका कितना खतरनाक और बड़ा था। बेंचों और फर्श पर खून ही खून दिखाई दे रहा, टूटे हुए शीशे से बेंच ढके हुए थे, और दीवारों पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे। यह मंजर किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को झकझोरने के लिए काफी है।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर

चर्च में हुए हमले के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। हमले के समय लॉरेंस मामारी चर्च के अंदर थी, उन्होंने बताया चर्च में कोई बाहर से हथियार लेकर घुसा और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, इससे पहले कि उसने खुद को उड़ा लिया। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उसने पहले गोलीबारी की आवाज सुनी, और फिर एक धमाका हुआ जिससे चर्च के शीशे उड़ गए। दूसरे व्यक्ति ने कहा, "हमने चर्च में आग लगती देखी और लकड़ी की बेंचों के टुकड़े बाहर सड़क तक फेंके हुए थे।"

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

पिछले साल दिसंबर में बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद दमिश्क में यह पहला ऐसा हमला है। 13 साल के गृहयुद्ध के बाद सीरिया में शांति की उम्मीद जग रही थी, लेकिन इस हमले ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story