काठमांडू में हालात बेहद गंभीर, और उग्र हो सकता है भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन

Kathmandu Protests: काठमांडू में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन उग्र, कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन जारी

Sandeep Pal
Published on: 9 Sept 2025 12:33 PM IST
काठमांडू में हालात बेहद गंभीर, और उग्र हो सकता है भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन
X

Kathmandu Protests 

Kathmandu Protests: नेपाल की राजधानी काठमांडू में हालात बेहद गम्भीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू जनआंदोलन में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर बने हुए हैं और प्रदर्शन जारी रखे हैं। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक देश से भ्रष्ट तंत्र खत्म नहीं होता तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियाँ लिए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, जिन पर लिखा है: “भ्रष्टाचार खत्म होने तक हम नहीं हटेंगे।”

सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों के दौरान पुलिस फायरिंग में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 से अधिक लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें देर रात तक जारी रहीं। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि कई पुलिस थानों को आग के हवाले कर दिया गया है। साथ ही कुछ नेताओं के घरों पर भी हमले की खबरें सामने आई हैं।

जब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती देख कर , उपप्रधानमंत्री सहित 9 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन लोगों का आक्रोश कम होने की बजाए बढ़ ही गया है। आज सुबह फिर युवा आन्दोलनकारियों ने काठमांडू की प्रमुख सड़कों पर एकत्र होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। फिलहाल काठमांडू में इंटरनेट सेवाओं को आंशिक रूप से बंद किया गया है और सेना को भी सतर्क रखा गया है। लोगों से घरों में रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!