नेपाल के प्रदर्शनकारी GEN-Z नेता 'बालेन शाह' का भारत कनेक्शन,भारतीय फिल्म 'आदिपुरूष' से जुड़ा है नाम

Nepal Gen Z Protest Balen Shah: नेपाली रैपर बालेन शाह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जानें कितने पढ़े-लिखें हैं ये GEN-Z नेता।

Sonal Verma
Published on: 10 Sept 2025 1:17 PM IST (Updated on: 10 Sept 2025 3:15 PM IST)
Nepal Gen Z Protest Leader Balen Shah
X

Nepal Gen Z Protest Leader Balen Shah 

Nepal Gen Z Protest Balen Shah Education and India Connection: इस समय नेपाल में GEN-Z आंदोलन चल रहा है। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। नेपाल में सोशल मीडिया को बैन करने के खिलाफ शुरू हुए इस आंदोलन ने देखते ही देखते नेपाल की राजनीति का भी तखता पलट कर दिया। यहां के प्रधानमंत्री को इस आंदोलन के चलते अपनी कुर्सी छोड़ इस्तीफा देना पड़ा। राजधानी काठमांडू समेत कई जगहों पर हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों के घरों से लेकर संसद भवन तक को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने मंत्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस बीच एक नाम जो काफी चर्चा में आया है वो है बालेन शाह (Balen Shah)। इस आंदोनल में हर किसी की जुबान पर बालेन शाह (Balen Shah) का ही नाम है। आंदोलनकारी बालेन का नाम लेकर नारेबाजी कर रहे हैं।

कौन हैं बालेन शाह? (Who is Balen Shah?)

नेपाल के GEN-Z आंदोलन में बालेन शाह युवाओं की उम्मीदों का चेहरा बनकर उभरे हैं। 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू के नरदेवी इलाके में जन्मे बालेन शाह एक मैथिल मूल के मधेसी परिवार से आते हैं. उनके पिता राम नारायण शाह आयुर्वेदिक चिकित्सक रहे हैं और माता ध्रुवादेवी शाह गृहिणी हैं। बात करें उनके काम की तो बालेन शाह वैसे तो एक रैपर हैं, साथ ही वह एक स्ट्रक्चरल इंजीनीयर भी हैं और फिलहाल नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर के तौर पर काम कर रहे हैं।

यहां से की है शुरूआती पढ़ाई

बालेन शाह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई काठमांडू के वी.एस. निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। वे स्कूली दिनों से ही पढ़ाई में तेज माने जाते थे। जानकारी के मुताबिक, शाह गणित तथा विज्ञान जैसे विषयों में गहरी रुचि रखते थे। दोस्तों का कहना है कि बालेन हमेशा क्लास में अलग सोच रखते थे और सवालों को नए नजरिए से देखते थे।

सिविल इंजीनियरिंग में किया है ग्रेजुएशन (Balen Shah Education)

स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की राह चुनी और हिमालयन व्हाइटहाउस इंटरनेशनल कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग (BE) की पढ़ाई की। इस दौरान ही वे समाज के मुद्दों में दिलचस्पी लेने लगे और युवाओं के बीच अपनी राय रखने लगे।

भारत से की है पढ़ाई

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद बालेन ने उच्च शिक्षा के लिए भारत का रुख किया। उन्होंने कर्नाटक की विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (VTU) से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग (MTech) में मास्टर डिग्री हासिल की।

बालेन का भारत से संबंध

GEN-Z नेता बालेन शाह का संबंध भारत से रहा है। उन्होंन यहीं से पोस्ट ग्रेजुएसन की पढ़ाई की है। इसके आलावा उनका नाम 2023 में आयी 'आदिपुरुष' फिल्म से भी जोड़ा जाता है। इसका एक अलग ही किस्सा है जिसके मुताबिक, जब साल 2023 में यह फिल्म रिलीज हुई तो काठमांडू के मेयर बालेन शाह को फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर आपत्ति थी। उन्होंने इन डायलॉग्स को फिल्म से हटाने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने नेपाल और काठमांडू में किसी भी भारतीय फिल्म को न चलने देने की धमकी भी दी थी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!