TRENDING TAGS :
नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू... पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
इस वक़्त नेपाल में Gen-Z का भयानक रूप से प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। पूर्व पीएम सहित कई अन्य नेताओं से मारपीट हुई है। संसद भवन में आग लगा दिया गया है। वहीं अब नेपाल से 3000 से ज्यादा कैदी फरार हो गए हैं।
Nepal Protest Latest Update (photo: social media)
Nepal Protest Latest Update: इस वक़्त नेपाल के जो हालात हैं, उसकी कल्पना करने मात्र से रूह कांप जा रही है। भयावह स्थिति के बीच केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। संसद भवन से लेकर प्रधानमंत्रो आवास और कई प्रमुख सरकारी इमारतों में आग लगा। विरोध प्रदर्शन के बीच कई मंत्रियों को उग्र भीड़ ने जमकर पीटा है। वहीं,
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में 8 सितंबर को शुरू हुआ Gen-Z का प्रदर्शन ओली के इस्तीफे के बाद भी रुकता नजर नहीं आ रहा है। युवाओं ने भ्रष्टाचार, नेपोटिज्म और बेरोजारी के विरोध में जमकर विरोध कर रहे हैं। बता दे, अब तक 22 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।
3000 से अधिक कैदी हुए फरार
नेपाल हिंसा का सबसे खतरनाक मंज़र जेलों पर हुए हमलों में सामने आया है। पोखरा की जेल में भयंकर रूप से किये जा रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध ने पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया, जिसका फायदा उठाते हुए तकरीबन 900 कैदी फरार हो गए। नक्खू जेल (ललितपुर) को फूंक दिया गया और सभी कैदी भाग खड़े हुए। यहां राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी के चेयरमैन रवि लामिछाने को समर्थकों ने बाहर निकाला।
वहीं, महोत्तरी के जलेस्वर जेल में प्रदर्शनकारियों और कैदियों ने साथ मिलकर दीवार गिरा दी, जिसमें लगभग 572 कैदी फरार हो गए। दंग जिले की तुलसीपुर जेल से भी 127 कैदी भाग निकले। यानी अबतक कुल मिलाकर 3000 से अधिक कैदियों के फरार होने की जानकारी सामने आयी है।
बिहार-UP बॉर्डर पर बड़ा अलर्ट
भारत ने पड़ोसी देश की अस्थिरता पर गंभीर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को तत्काल नेपाल की यात्रा स्थगित करने और मौजूदा लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। इसके साथ ही इमरजेंसी नंबर जारी कर दिए गए हैं। बिहार पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के जिलों में हाई अलर्ट का एलान कर दिया है, जबकि यूपी के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में सख्ती बढ़ा दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!