TRENDING TAGS :
नेतन्याहू ने हमास के बाद अब इस देश को बनाया निशाना, भीषण बमबारी से दहल उठा पूरा शहर
Israel airstrike on Lebanon: इज़रायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के हथियार अड्डे पर भीषण हमला किया, जिससे पूरे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया।
Israel airstrike on Lebanon: हमास और इज़रायल के बीच गाज़ा पट्टी में पिछले दो सालों से चल रहे संघर्ष में भले ही अब शांति की ओर बढ़ते कदम दिखाई दे रहे हों और इज़रायली सेना (IDF) भी पीछे हटने लगी हो, लेकिन इसी बीच इज़रायल ने अपने एक और पड़ोसी लेबनान पर भीषण बमबारी करके पूरे मध्य पूर्व में तनाव का एक नया मोर्चा खोल दिया है। इज़रायली रक्षा बलों (IDF) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने दक्षिणी लेबनान के आयता अश-शब में मौजूद हिज़्बुल्लाह के एक बड़े हथियार अड्डे को ध्वस्त कर दिया है।
खुफिया जानकारी पर हिज़्बुल्लाह का जखीरा ध्वस्त
इज़रायली समाचार एजेंसी जेएनएस (JNS) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई। इज़रायली सेना को सूचना मिली थी कि हिज़्बुल्लाह इस इलाके में बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा तैयार कर रहा है। सूचना मिलते ही इज़रायली सैनिकों ने घटनास्थल की तलाशी ली और हिज़्बुल्लाह के ढांचे को ध्वस्त कर दिया। वहाँ मिले हथियारों को भी जब्त कर लिया गया। इस हमले ने एक बार फिर लेबनान और इज़रायल के बीच की नाजुक शांति को खतरे में डाल दिया है, खासकर ऐसे समय में जब गाज़ा में संघर्ष विराम की उम्मीदें बढ़ी हैं।
युद्धविराम उल्लंघन का लगाया आरोप
इज़रायली सेना ने अपने इस ताज़ा हमले को सही साबित करते हुए लेबनान पर 27 सितंबर 2024 को हुए युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। आईडीएफ के अनुसार, हिज़्बुल्लाह इस इमारत के भीतर जिस तरीके से हथियारों को इकट्ठा कर रहा था और अन्य सैन्य गतिविधियाँ कर रहा था, वह साफ तौर पर समझौते का उल्लंघन है। गौरतलब है कि 18 फरवरी को युद्धविराम की समय सीमा समाप्त होने के बाद से ही लेबनान और इज़रायल के बीच में तनाव लगातार बना हुआ है और सीमा पार से छिटपुट झड़पें होती रही हैं।
हिज़्बुल्लाह के बड़े नेता की मौत
यह ताज़ा हमला इस सप्ताह हुई दूसरी बड़ी सैन्य कार्रवाई है। मंगलवार को भी आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के टायर जिले में हमला बोला था, जिसमें हिज़्बुल्लाह का एक बड़ा नेता महमूद अली इस्सा मारा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महमूद अली इस्सा स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर हिज़्बुल्लाह के वित्तीय और सैन्य प्रबंधन की देख-रेख करता था। इज़रायल की तरफ से किसी बड़े नेता को निशाना बनाए जाने के बाद हिज़्बुल्लाह की तरफ से जवाबी कार्रवाई की आशंका और भी बढ़ गई है। गाज़ा में शांति स्थापित होने से पहले लेबनान पर किया गया यह हमला, क्षेत्र में अस्थिरता को और गहरा कर सकता है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए एक नई चिंता का कारण बन सकता है। मध्य पूर्व के देशों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि हिज़्बुल्लाह इस ताज़ा हमले का क्या जवाब देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!