TRENDING TAGS :
हुतियों पर बरसा इजरायल का कहर, यमन की राजधानी 'सना' में हुए ताबड़तोड़ हवाई हमले
Israel air strikes Yemen: इजरायल ने यमन की राजधानी सना में हवाई हमले कर हूती विद्रोहियों को करारा जवाब दिया। धमाकों से दहला सना, कई ठिकाने तबाह, 2 की मौत और 5 घायल। लाल सागर में बढ़ा तनाव, हूती विद्रोहियों ने इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले जारी रखने का एलान किया।
Israel air strikes Yemen: इजरायल ने यमन की राजधानी सना में एयर स्ट्राइक्स कर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के हवाई हमलों का जोरदार जवाब दिया है। रविवार को सना के रिहायशी इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। हूती मीडिया कार्यालय ने दावा किया कि इन इजरायली स्ट्राइक्स में कई जगहों को निशाना बनाया गया, जिनमें हेज़्याज़ बिजली संयंत्र और एक गैस स्टेशन शामिल है। हालांकि, इजरायल ने अभी तक इन हमलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
धमाकों से दहला सना, 2 की मौत, 5 घायल
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सना के निवासियों ने बताया कि धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि उन्हें पूरे शहर में सुना जा सकता था। राष्ट्रपति भवन और एक बंद सैन्य अकादमी के पास भी विस्फोट हुए। एक निवासी ने बताया कि "घर हिल गया और खिड़कियां टूट गईं।"
लाल सागर में तनाव: हूती का 'व्यापार युद्ध'
फिलिस्तीनियों के साथ इजरायल के संघर्ष के बाद से ही लाल सागर में तनाव काफी बढ़ गया है। हूती विद्रोही इजरायल को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार ड्रोन और मिसाइल हमलों से इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बना रहे हैं। पिछले दो सालों में हूती ने 100 से अधिक जहाजों को निशाना बनाया है, जिससे वैश्विक व्यापार को भारी नुकसान पहुंचा है। लाल सागर एक महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग है, जिससे हर साल लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर का सामान गुजरता है। हूती ने इस व्यापार मार्ग को 'इजरायल विरोधी' बताते हुए हमलों को जारी रखने का संकल्प लिया है।
अमेरिका और हूती के बीच समझौता, लेकिन 'व्यर्थ'
बीते साल, अमेरिका ने हूती के साथ एक समझौता किया था, जिसमें अमेरिका ने हवाई हमले बंद करने के बदले में हूती से लाल सागर में हमले रोकने को कहा था। हालांकि, हूती ने साफ कर दिया था कि वे इजरायल से जुड़े ठिकानों पर हमला जारी रखेंगे। यह दिखाता है कि हूती विद्रोही अपने वैचारिक विरोध पर अडिग हैं।
कौन हैं हूती विद्रोही?
हूती विद्रोही समूह, जिसे अंसार अल्लाह के नाम से भी जाना जाता है, यमन में सक्रिय एक शिया ज़ैदी आंदोलन है। उनका नारा रहा है "मौत इजरायल को।" हूती इजरायल को फिलिस्तीनियों पर अत्याचार का मुख्य समर्थक मानते हैं। उन्हें ईरान का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त है, और वे खुद को ईरान, इराकी मिलिशिया, हिज़बुल्लाह और हमास जैसे संगठनों के साथ "अक्ष-अ-रजिस्टेंस" का हिस्सा मानते हैं। हूती ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं, जिससे इजरायल के सैन्य ठिकानों और बंदरगाहों को निशाना बनाया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!