TRENDING TAGS :
अब किसी की खैर नहीं! परमाणु खतरों का जवाब परमाणु धमाको से, सरहद किनारे पनडुब्बियां हो गई तैनात, कभी भी मच सकती है तबाही
Trump nuclear submarines Russia: डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पास 2 परमाणु पनडुब्बियां तैनात कर दी हैं। मेदवेदेव के बयानों पर भड़के ट्रंप ने रूस को नतीजा भुगतने की चेतावनी दी।
Trump nuclear submarines Russia
Trump nuclear submarines Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए रूस के नजदीक दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश दिया है। उन्होंने इस फैसले के पीछे रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के बयानों को वजह बताया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका रूस के परमाणु खतरों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस तरह की बयानबाजी को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ट्रंप का बयान: शब्दों से पड़ते हैं गहरे असर
ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने कई भड़काऊ बयान दिए, जिसकी वजह से मैंने अब दो परमाणु पनडुब्बियों को रणनीतिक इलाकों में तैनात करने का निर्देश दिया। शब्द बहुत मायने रखते हैं और उनके नतीजे गंभीर हो सकते हैं।”
मेदवेदेव ने क्या कहा था?
मेदवेदेव ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि हम इजरायल या ईरान नहीं हैं। ट्रंप की ओर से हर नया अल्टीमेटम हमारे लिए युद्ध की धमकी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि रूस के पास सोवियत संघ के समय की 'डेड हैंड' परमाणु प्रणाली है, जो नेताओं के मारे जाने के बाद भी अपने आप परमाणु हमला कर सकती है। उनके ऐसे बयानों ने अमेरिका को सतर्क कर दिया।
रूस की चेतावनी: हमारे पास भी पनडुब्बियों की कमी नहीं
ट्रंप के फैसले पर रूसी सांसद विक्टर वोडोलात्स्की ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की दो पनडुब्बियों से डरने की जरूरत नहीं है। रूस के पास उनसे कहीं ज्यादा परमाणु पनडुब्बियां हैं। और जिन इलाकों में अमेरिका की पनडुब्बियां भेजी गई हैं, वे पहले से हमारे रडार पर हैं।
परमाणु ताकत में कौन देश है आगे?
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया में सिर्फ 9 देशों के पास कुल 12,000 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। नीचे इनकी लिस्ट दी गई है।
रूस: 5,459
अमेरिका: 5,177
चीन: 600
फ्रांस: 290
ब्रिटेन: 225
भारत: 180
पाकिस्तान: 170
इजरायल: 90
उत्तर कोरिया: 50
सिर्फ रूस और अमेरिका के पास दुनिया के 90% परमाणु हथियार हैं, जिससे इनके बीच बढ़ता तनाव पूरी दुनिया के लिए चिंता का कारण बन सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!