बातचीत से यूक्रेन युद्ध नहीं रुका तो हथियारों से रोकेंगे... चीन से पुतिन की धमकी! ट्रंप का भी पलटवार

व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया, जिसने पूरे विश्व का ध्यान खींच लिया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 4 Sept 2025 12:00 PM IST
Russia Ukraine war Update
X

Russia Ukraine war Update (PHOTO: SOCIAL MEDIA)

Russia Ukraine war Update: चीन की राजधानी बीजिंग में शाम के वक़्त रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक ऐसा बयान दिया, जिसने पूरे विश्व का ध्यान खींच लिया है। पुतिन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हालात बने तो वे यूक्रेन युद्ध को बातचीत कर के खत्म करना चाहते हैं। लेकिन एक चेतावनी भी दी—यदि डायलॉग फेल होता है, तो रूस अपने सभी लक्ष्य हथियारों के दम पर पूरा करेगा।

चीन की राजधानी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा, “यदि कॉमन सेंस हावी रहा तो यह टकराव बातचीत से खत्म हो सकता है। इस वक़्त के हालातों को देखकर मुझे लगता है कि अमेरिका की ट्रंप सरकार भी सच में कोई हल निकालना चाहती है।”

पुतिन का बड़ा न्योता

रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को स्पष्ट तौर से मॉस्को आकर शांति वार्ता करने का निमंत्रण दिया। फिलहाल अब तक ऐसी कोई वार्ता तय नहीं हो पाई है। पुतिन ने यह भी साफ़ कर दिया कि कुछ मुद्दों पर समझौता असंभव है।

पुतिन की ये 3 बड़ी शर्तें

1. डोनबास क्षेत्र रूस के नियंत्रण से वापस नहीं जाएगा।

2. यूक्रेन को नाटो में शामिल होने का विचार छोड़ना होगा।

3. रूस-भाषी लोगों के साथ भेदभाव तत्काल खत्म किया जाए।

पुतिन ने कहा कि यदि इन मुद्दों पर मंजूरी नहीं बनी, तो रूस हथियारों के माध्यम से अपने लक्ष्य हासिल करेगा।

मोर्चे से आई चौंकाने वाली घटना

इस बीच, यूक्रेन के मोर्चे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक यूक्रेनी सैनिक ने खुद को ‘दोस्ताना’ दिखाकर दो रूसी सैनिकों के पास आ गया और अचानक गोली मार दी। रूसी सैनिकों ने उसे खतरा नहीं समझा, लेकिन इसी दौरान उन पर घात लगाकर हमला हुआ।

बेलगोरोद में कड़े प्रतिबंध

रूस के बेलगोरोद क्षेत्र में बढ़ते ड्रोन हमलों की संभावना के बीच प्रशासन ने नई पाबंदियां लगा दी हैं। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लाडकोव ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट या सार्वजनिक मंच पर सेना की तैनाती, हथियारों या नागरिक ढांचे से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं कर पायेगा। बेलगोरोद, यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ इलाका है और यहां से रूस हमेशा हमले करता रहा है।

ब्रिटेन का यूक्रेन को पूरा समर्थन

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा कि युद्धविराम और शांति समझौते की स्थिति में भी यूक्रेन को आसमान, समुद्र और जमीन सुरक्षित करने में हर तरीके से सहयोग दिया जाएगा। बता दे, उन्होंने पेरिस में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक से पहले यह बयान दिया।

ट्रंप का पलटवार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पुतिन को बातचीत की मेज तक लाने का प्रयास जारी है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रगति नहीं हुई तो रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए जाएंगे। ब्रिटेन ने भी इसी दिशा में दबाव बढ़ाया है और घोषणा की है कि जब्त किए गए 1 अरब पाउंड के रूसी संसाधनों का उपयोग अब यूक्रेन की सैन्य सहायता में किया जाएगा।

बता दे, पुतिन का बीजिंग से आया यह बयान से साफ़ पता चल रहा है कि यूक्रेन युद्ध अभी भी निर्णायक मोड़ पर है। एक तरफ रूस बातचीत की बात कर रहा है, तो दूसरी तरफ हथियारों से लक्ष्य हासिल करने की धमकी भी दे रहा है। वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पश्चिमी देश यूक्रेन को हर स्तर से सहयोग देने की तैयारी कर चुके हैं। ऐसे में अब पूरे विश्व की नजरें आगे की कूटनीतिक और सैन्य हलचलों पर टिकी हुई हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!