TRENDING TAGS :
दर्द की चीखों से कांप उठा टेक्सास, विनाशकारी बाढ़ से 52 की मौत, 27 लड़कियां लापता
Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में आई भीषण बाढ़ ने अब तक 52 लोगों की जान ले ली है, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं। कैंप मिस्टिक में 27 लड़कियां लापता हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
TEXAS FLOOD
Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में आई प्राकृतिक आपदा ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। भारी बारिश के बाद आई विनाशकारी बाढ़ ने सिर्फ घर नहीं बहाए, बल्कि सैकड़ों परिवारों की खुशियों को भी निगल लिया। यहां अभी तक कम से कम 52 लोगों की जान चली गई, जिनमें 15 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। ये सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, ये उन टूटे हुए सपनों की गिनती है, जो पानी के साथ बह गए।
बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही केर काउंटी में हुई, जहां अकेले 43 लोगों की मौत हो गई है। यहां पर मौजूद ग्वाडालूप नदी अचानक इतनी तेज उफान पर आ गई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सिर्फ 45 मिनट में नदी का जलस्तर 26 फीट तक बढ़ गया। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते, बर्बादी ने दस्तक दे दी।
कैंप मिस्टिक बना कब्रगाह
ग्वाडालूप नदी के किनारे बसा मशहूर समर कैंप ‘कैंप मिस्टिक’, जहां हर साल सैकड़ों बच्चियां गर्मियों की छुट्टियां मनाने आती हैं, इस बार मौत का अड्डा बन गया। यहां अचानक आई बाढ़ की वजह से कैंप में मौजूद लड़कियों में से 27 अब भी लापता हैं, जबकि 750 से ज्यादा को रेस्क्यू किया गया है। 36 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब भी दर्जनों परिवारों को उम्मीद है कि शायद उनकी बेटी लौट आएगी। हालात इतने खराब है कि बिजली गायब है, मोबाइल नेटवर्क ठप हैं और बच्चे बुरी तरह से डरे- सहमे हैं। यहां अब भी कुछ बच्चियां फंसी हैं, जिनके माता-पिता को उनके बाहर आने की उम्मीद है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
टेक्सास में हालातों पर काबू पाने के लिए रेअधिकारियों ने हेलिकॉप्टर, ड्रोन और नावों की मदद से राहत अभियान शुरू कर दिया है। US कोस्ट गार्ड ने अब तक 223 लोगों को बचाया है। मामले में होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा, "हमारी प्राथमिकता सिर्फ एक है- लोगों की जान बचाना। हम हर लापता व्यक्ति को उनके परिवार तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!