TRENDING TAGS :
Donald Trump Press Secretary: "वो होंठ जिस तरह वो हिलते हैं...जैसे मशीनगन!" प्रेस सेक्रेटरी पर ट्रंप की फिसली जुबान, अजीब तारीफ से मचा बवाल
Donald Trump Press Secretary Controversy: एक इंटरव्यू में जब ट्रंप अपनी प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ कर रहे थे तो बात इतनी आगे निकल गई कि शब्दों ने अपनी सीमा लांघ दी।
Donald Trump Press Secretary Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके बेबाक और विवादित बयानों के लिए दुनिया जानती है। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसने राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह बहस को जन्म दे दिया। एक इंटरव्यू में जब ट्रंप अपनी प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ कर रहे थे तो बात इतनी आगे निकल गई कि शब्दों ने अपनी सीमा लांघ दी। न्यूजमैक्स को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा "वो एक स्टार बन चुकी हैं। वो चेहरा, वो दिमाग, वो होंठ... जिस तरह वो हिलते हैं, जैसे मशीनगन हो। वो वाकई एक शानदार इंसान हैं।" यह सुनते ही सोशल मीडिया पर मानो विवादों का ज्वालामुखी फट गया।
कौन हैं कैरोलिन लेविट?
27 साल की कैरोलिन लेविट ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली प्रेस सचिव हैं और अब तक कुल मिलाकर उनकी पांचवीं प्रेस सचिव। उन्होंने हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग में ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की वकालत की थी। उनका दावा था कि ट्रंप ने छह महीनों में “हर महीने एक शांति समझौता या संघर्षविराम” कराया है। लेविट को रिपब्लिकन पार्टी के युवा चेहरों में तेजी से उभरती ताकत माना जाता है, लेकिन ट्रंप की तरफ से मिली यह “तारीफ” अब उनकी छवि के लिए चुनौती बन गई है।
सोशल मीडिया का फूटा गुस्सा
ट्रंप के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश की लहर फैल गई है। कई यूज़र्स ने इसे सेक्सिस्ट, अप्रोफेशनल और अपमानजनक बताया। एक यूज़र ने लिखा “अगर किसी कॉर्पोरेट ऑफिस में कोई पुरुष अपने जूनियर महिला सहकर्मी के बारे में ऐसे कहे, तो अगली सुबह उसकी नौकरी नहीं रहेगी।” एक और यूज़र ने तीखा सवाल पूछा “क्या कोई मेनस्ट्रीम मीडिया ट्रंप से ये सवाल पूछेगा कि ‘होंठों’ की तारीफ करना एक नेता का काम है या कोई स्टैंड-अप कॉमेडी शो चल रहा है?” इन बयानों से ये साफ है कि लोग राजनीतिक शुचिता और महिला सम्मान को लेकर अब ज्यादा सतर्क हो चुके हैं, और ट्रंप के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ये बयान उनके खिलाफ एक नया मुद्दा बन गया है।
महिलाओं पर ट्रंप की टिप्पणियों का पुराना इतिहास
यह कोई पहला मौका नहीं जब ट्रंप महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणियां कर चुके हों। पहले भी कई महिलाओं ने उन पर अमर्यादित व्यवहार और शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। “Grab them by the...” जैसे पुराने बयानों की परछाई अभी भी उनकी छवि पर बनी हुई है। इस बार भी मामला महज एक तारीफ का नहीं है, बल्कि उसमें छुपा निजी भाषा का इस्तेमाल, एक वरिष्ठ पद पर बैठी महिला के लिए असहज करने वाला अंदाज़ और उस माहौल की झलक है, जिसे अमेरिका जैसे विकसित लोकतंत्र में अस्वीकार्य माना जाता है।
तारीफ या ट्रिगर? राजनीति की बदलती परिभाषाएं
आज की राजनीति में हर शब्द, हर बयान एक नई कहानी लिखता है। ट्रंप की यह “मशीनगन जैसी होंठों” वाली टिप्पणी तारीफ की आड़ में ट्रिगर बन गई है – और यह दिखाता है कि अब नेताओं को शब्दों की जिम्मेदारी और सम्मानजनक व्यवहार पर भी उतना ही ध्यान देना होगा जितना रणनीति और नीतियों पर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!