ट्रंप का BRICS पर 'टैरिफ बम'! भारत समेत सभी देशों को ललकारा, चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

Trump Ultimatum To BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को धमकी दी है कि अगर वे अमेरिका-विरोधी नीतियों से जुड़ते हैं, तो उन पर 10% अतिरिक्त टैक्स लगेगा।

Gausiya Bano
Published on: 7 July 2025 10:39 AM IST
Trump Ultimatum To BRICS
X

Trump Ultimatum To BRICS

Trump Ultimatum To BRICS: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने तेवर दिखाने लगे हैं। इस बार उनकी नजरें भारत समेत BRICS देशों पर हैं। उन्होंने इन सभी देशों को सीधे-सीधे धमकी दी है कि अगर कोई भी देश BRICS की अमेरिका-विरोधी नीतियों से जुड़ा, तो उस पर 10% अधिक टैक्स (टैरिफ) लगेगा। ट्रंप ने साफ-साफ कह दिया है कि इस मामले में कोई छूट नहीं मिलेगी।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दिया सीधी धमकी

ट्रंप ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर ये जानकारी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "BRICS की अमेरिका-विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले किसी भी देश पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद।" ट्रंप ने ये तो नहीं बताया कि वो किन नीतियों को अमेरिका-विरोधी मानते हैं, लेकिन उनका इशारा काफी कुछ कह गया।

BRICS के ऐलान के बाद ट्रंप का फूटा गुस्सा

आपको बता दें कि ट्रंप का ये कड़ा बयान, ब्राजील में आयोजित हुए BRICS सम्मेलन में देशों के घोषणापत्र जारी होने के कुछ घंटों बाद आया है। उस घोषणापत्र में अमेरिका के टैरिफ की जमकर आलोचना की गई थी। उसमें कहा गया था कि टैरिफ में इस तरह की अंधाधुंध बढ़ोतरी से दुनिया का व्यापार कमजोर हो सकता है। हालांकि, उस बयान में ट्रंप या अमेरिका का नाम नहीं लिया गया था। घोषणापत्र में कहा गया था, "टैरिफ या दूसरे तरीकों से बेतहाशा बढ़ोतरी से दुनिया का व्यापार कम हो सकता है, चीज़ों की सप्लाई रुक सकती है और अंतरराष्ट्रीय आर्थिक गतिविधियों में अनिश्चितता आ सकती है।" इससे साफ है कि BRICS देश अमेरिका की नीतियों से खुश नहीं थे।

BRICS देश में कौन-कौन है शामिल?

आपको बता दें कि BRICS की शुरुआत 2009 में हुई थी, तब इसमें सिर्फ BRIC यानी ब्राजील, रूस, भारत और चीन थे। बाद में दक्षिण अफ्रीका भी इसमें शामिल हो गया और ये BRICS बन गया। पिछले साल ये और बड़ा हो गया, जब इसमें मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देश भी जुड़ गए। इन सभी देशों को ट्रंप ने खुली धमकी दी है, जिसका असर भविष्य में देखने को मिल सकता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Mail ID - [email protected]

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!