×

अमेरिका में सियासी भूचाल! ट्रंप की सत्ता डगमगाई, मस्क की नई पार्टी से मचा हड़कंप

Elon Musk New America Party: एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को पागलपन बताते हुए धमकी दी है कि अगर बिल पास हुआ, तो वो नई 'अमेरिका पार्टी' बनाएंगे।

Gausiya Bano
Published on: 1 July 2025 10:12 AM IST (Updated on: 1 July 2025 11:17 AM IST)
Donald Trump vs Elon Musk
X

Donald Trump vs Elon Musk

Elon Musk New America Party: टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क ने अमेरिका की राजनीति में ऐसा धमाका कर दिया है कि सब हैरान हैं। मस्क ने खुलेआम ट्रंप को चेतावनी दे डाली। दरअसल, एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर एक बार फिर गुस्सा जाहिर करते हुए नई पार्टी बनाने की खुली धमकी दी है। मस्क ने सोशल मीडिया पर इस बिल को "पागलपन से भरा बिल" बताते हुए धमकी दी है कि अगर ये पास हुआ, तो अगले ही दिन नई 'अमेरिका पार्टी' की नींव रखेंगे।

एलन मस्क की चेतावनी

एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, 'अगर यह पागलपन भरा खर्च बिल (वन बिग ब्यूटीफुल बिल) पास हो जाता है, तो अगले ही दिन अमेरिका पार्टी का गठन होगा। हमारे देश को अब डेमोक्रेट- रिपब्लिकन यूनिपार्टी के ऑपशन की जरूरत है। इससे लोगों के पास एक आवाज होगी, जो सच में जनता की सुनेगा।' मस्क ने आगे लिखा कि कर्ज बढ़ाने वाले बिल से यह साफ है कि हम एक पार्टी वाले देश में रहते हैं, वह है पोर्की पिग पार्टी, ऐसे में अब लोगों की परवाह करने वाली नई राजनीतिक पार्टी का समय अब आ गया है।

कांग्रेस के नेताओं पर भी बरसे मस्क

एलन मस्क ने कांग्रेस के नेताओं पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो नेता खर्च घटाने की बातें करते हैं, वही अब इतिहास की सबसे बड़ी कर्ज बढ़ोतरी पर वोट दे रहे हैं। मस्क ने आगे चेतावनी दी किअगर ये मेरा आखिरी काम भी रहा तो मैं यकीन दिलाता हूं- अगले चुनाव में ये अपनी कुर्सी खो देंगे।”

क्या है वन बिग ब्यूटीफुल बिल, जिससे मस्क को है दिक्कत?

वन बिग ब्यूटीफुल बिल में आम लोगों के लिए टैक्स कटौती, ओवरटाइम और टिप्स पर कर रियायत जैसे प्रावधान हैं, लेकिन इसके साथ-साथ सरकारी कर्ज की सीमा भी खतरनाक रूप से बढ़ाई जा रही है। इसे लेकर मस्क का सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात पर है कि ये बिल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी और सोलर एनर्जी पर मिलने वाली सरकारी छूटों को खत्म कर देगा, जो मस्क की कंपनियों को सीधे फायदा देती थीं। ऐसे में मस्क का साफ कहना है कि ये बिल न सिर्फ देश को घाटे में ले जाएगा, बल्कि DOGE(डिजिटल करेंसी) को भी तबाह कर देगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story