TRENDING TAGS :
फिर युद्ध शुरू! यूक्रेन ने रूसी गैस प्लांट को ड्रोन हमले से उड़ाया, रूस बोला: अब दिखायेंगे असली ताकत
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध एक बार फिर भड़क उठा है। यूक्रेन ने रूस के विशाल गैस प्लांट पर ड्रोन हमला किया, जिससे प्लांट में आग लग गई और कजाकिस्तान की गैस आपूर्ति रोकनी पड़ी।
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रही है। यह युद्ध दिन-ब-दिन और भी ज्यादा खतरनाक और घातक होता जा रहा है। इस बीच एक बार फिर यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से हमला कर दिया। इस बार निशाना बना रूस का विशाल गैस प्लांट, जहां यूक्रेन के ड्रोन हमले ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। दक्षिणी रूस के ओरेनबर्ग में हुए इस हमले ने न सिर्फ रूस को झकझोर दिया, बल्कि पड़ोसी देश कजाकिस्तान की गैस आपूर्ति भी ठप कर दी है।
रूसी गैस प्लांट ड्रोन हमले में खाक
रविवार की सुबह दक्षिणी रूस के ओरेनबर्ग शहर में तेज धमाकों की आवाज गूंजी। यह वही जगह है जहां विश्व के सबसे बड़े गैस प्लांच में से एक मौजूद है। सालाना 45 अरब क्यूबिक मीटर क्षमता वाला यह प्लांट रूस की ऊर्जा अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। लेकिन यूक्रेन के ड्रोन हमले ने इसकी एक बड़ी कार्यशाला को जला कर राख कर दिया।
क्षेत्रीय गवर्नर येवगेनी सोलंतसेव ने बताया कि हमले के बाद प्लांट के एक हिस्से में आग भड़क उठी और भारी नुकसान हुआ है। वहीं, कजाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने घोषणा की कि गैजप्रोम द्वारा संचालित यह प्लांट अब अस्थायी रूप से कजाक गैस को संसाधित नहीं कर सकेगा।
यूक्रेन का दावा: हमने रूसी युद्ध मशीन को निशाना बनाया
यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने पुष्टि की कि यह हमला सोचा-समझा था। उनका कहना है कि रूस की ऊर्जा सुविधाएं युद्ध को वित्तीय रूप से ज़िंदा रखती हैं, इसलिए उन पर वार करना ज़रूरी है। ओरेनबर्ग प्लांट रूस की युद्ध मशीन को ईंधन देता है। हमने वहीं चोट की है, जहां उसे सबसे ज़्यादा दर्द होगा। बीते कुछ महीनों में यूक्रेन ने रूसी तेल और गैस ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। यह रणनीति अब रूस की आर्थिक स्थिरता पर सीधा असर डालने लगी है।
ट्रंप का बयान
इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक बहस को हवा दे दी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को अगर शांति चाहिए, तो उसे कुछ ज़मीन छोड़नी पड़ सकती है। पुतिन कुछ न कुछ तो लेंगे ही। अमेरिका ही एक ऐसा देश है जो युद्ध जीतकर भी पीछे हट जाता है।
उन्होंने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर अनिर्णायक रुख दिखाया और कहा कि अमेरिका को अपने हथियार भंडार की सुरक्षा भी देखनी होगी।
रूस का पलटवार और नए हथियारों की एंट्री
यूक्रेन के ड्रोन हमलों के जवाब में रूस ने भी हवाई हमले तेज कर दिए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, रूस अब अपने पुराने बमों को नए रॉकेट-संचालित हथियारों में बदल रहा है। खार्किव क्षेत्र में रूस ने UMPB-5R बम का इस्तेमाल किया, जो 130 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। वहीं, डोनिप्रोपेत्रोव्स्क में रूसी ड्रोन हमले में 11 लोग घायल हुए और कई इमारतें तबाह हो गईं। रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने रात भर में 45 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए, लेकिन युद्ध की आग फिलहाल बुझने का नाम नहीं ले रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



