TRENDING TAGS :
US Shutdown Crisis: 15 दिन में सीनेट की 9 कोशिशें नाकामः शटडाउन की कगार पर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
US Government Shutdown Crisis: शटडाउन के 15 दिन निकल चुके हैं। अमेरिकी सीनेट ने इन 15 दिनों के अंदर नौ बार इस गंभीर संकट से निकलने का प्रयास किए।
US Shutdown Crisis
US Shutdown Crisis:अमेरिका इन दिनों सरकारी शटटाउन की झंझावटों से जूझ रहा है। शटडाउन के 15 दिन निकल चुके हैं। अमेरिकी सीनेट ने इन 15 दिनों के अंदर नौ बार इस गंभीर संकट से निकलने का प्रयास किए। बीते बुधवार को भी सीनेट सरकार को वित्त पोषण देने के लिए सदन से पारित रिपब्लिकन पार्टी के विधेयक को पारित कराने में असफल ही रही। अब गुरूवार को अमेरिकी सीनेट की ओर से एक बार फिर कोशिश की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीनेट में बुधवार को मतदान में डेमोक्रेट्स का अतिरिक्त समर्थन नहीं हासिल हो सका। स्वास्थ्य सेवा कर क्रेडिट के विस्तार की मांग पर डेमोक्रेट्स अड़े हैं। रिपब्लिकन और सीनेटरों को पक्ष में करने के लिए राजी करना होगा। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अप्रयुक्त अनुसंधान और विकास निधि से सैन्य कर्मियों को वेतन देने की तैयारी की है।
गुरुवार को 10वीं बार होगा मतदान
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह एक अस्थायी समाधान है और अगर शटडाउन इसी तरह जारी रहा तो सैनिकों को माह के अंत में अगली सैलरी नहीं मिल सकेगी। सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून ने कहा कि गुरुवार को वह पेंटागन को वित्तपोषित करने के लिए साल भर के विनियोग विधेयक को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इसमें अन्य वित्त पोषण विधेयक भी सम्मिलित हो सकते हैं। विधेयक को पारित होने के लिए 60 मतों की जरूरत होगी। मतदान गुरूवार प्रातःकाल 10 बजे शुरू होगा। बताया गया है कि सीनेट रिपब्लिकन फंडिंग बिल पर 10वीं बार मत डालेगी।
काश पटेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति का जताया आभार
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने एलान किया कि सरकारी शटडाउन के बावजूद भी ट्रंप प्रशासन ने एफबीआई एजेंटों को भुगतान जारी रखने का निर्णय लिया है। ट्रंप प्रशासन का यह निर्णय इसलिए खास है कि करीब सभी संघीय कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गयी है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने ओवल ऑफिस पहुंचकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इसके लिए आभार जताया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि एफबीआई की ओर से हम आपके ऋणी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!