TRENDING TAGS :
'बाहर चल, मुंह तोड़ दूंगा...' ट्रंप की डिनर पार्टी में मचा हंगामा, इन अफसरों में हाथापाई की नौबत!
यह वाकया 4 सितंबर 2025 को वॉशिंगटन डीसी के Executive Branch Club में हुआ।
Trump Dinner Party
Trump Dinner Party: वॉशिंगटन डीसी में हाल ही में आयोजित हुई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक डिनर पार्टी उस वक़्त सुर्खियों में आ गई, जब पार्टी के दौरान अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट (Scott Bessent) और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी (FHFA) के डायरेक्टर बिल पुल्टे (Bill Pulte) के बीच जमकर बहस शुरू हो गई। यह बहस इतनी ज़्यादा बढ़ गई कि दोनों अफसरों में हाथापाई तक की नौबत आ गई।
बता दे, यह वाकया 4 सितंबर 2025 को वॉशिंगटन डीसी के Executive Branch Club में हुआ। इस खास डिनर पार्टी में तकरीबन 30 मेहमान शामिल हुए थे, जिनमें ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी, कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक, इंटीरियर सेक्रेटरी डग बर्गम और नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड जैसे बड़े नाम थे।
किस बात पर शुरू हुआ विवाद ?
जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने पुल्टे पर आरोप लगाया कि वह ट्रंप के सामने उनकी चुगली कर रहे हैं। इस आरोप के बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बस इसके बाद क्या था.... बात इतनी ज़्यादा बढ़ गयी कि बेसेन्ट ने गाली-गलौज करते हुए पुल्टे से कहा– “बाहर चल, मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगा।”
हालात बिगड़ते देख क्लब के सह-मालिक और फाइनेंसर ओमीद मलिक को बीच-बचाव करना पड़ा। उन्होंने दोनों को अलग किया और आगे टकराव न हो, इसके लिए दोनों को टेबल के अलग-अलग जगह पर बैठा दिया गया।
पावर स्ट्रगल का परिणाम
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इस विवाद की जड़ सत्ता संघर्ष है। बेसेन्ट का मानना है कि पुल्टे आर्थिक नीतियों के उन क्षेत्रों में दखलअंदाजी कर रहे हैं, जो वित्त मंत्री का अधिकार क्षेत्र है। वहीं, पुल्टे खुद को राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सलाहकार के तौर पर पेश करने का करने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब स्कॉट बेसेन्ट विवादों के सुर्ख़ियों में आए हों। साल की शुरुआत में उनकी एलन मस्क के साथ भी गरमा - गर्मी हो चुकी है। इसके अलावा हाल ही में वह यूएस ओपन में ट्रंप के साथ नजर आए थे, लेकिन उन्हें राष्ट्रपति से कुछ सीट दूर बैठाया गया था, जिसे लेकर भी कयास लगाए गए थे।
ट्रंप प्रशासन में तनाव तेज
ट्रंप ने मई 2025 में घोषणा की थी कि स्कॉट बेसेन्ट, हावर्ड लुटनिक और बिल पुल्टे मिलकर अमेरिका की आर्थिक नीतियों पर योजना बनाएंगे और काम करेंगे। लेकिन डिनर पार्टी में हुआ यह विवाद स्पष्ट रूप से इशारा करता है कि ट्रंप प्रशासन के भीतर खींचतान और पावर स्ट्रगल गहराता जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!