TMC Leader Murdered: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं पर जानलेवा हमले, छह दिन में तीन की हत्या, DU छात्रा का भी मिला शव

TMC Leader Murdered: 42 वर्षीय घोष की हत्या की घटना को कोमारपुर गांव में अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Snigdha Singh
Published on: 14 July 2025 7:34 AM IST
TMC Leader Murdered: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेताओं पर जानलेवा हमले, छह दिन में तीन की हत्या, DU छात्रा का भी मिला शव
X

TMC leader murdered

TMC Leader Murdered: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं पर अपराधियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते छह दिनों के भीतर पार्टी के तीन नेताओं की हत्या की गई है। ताजा मामला बीरभूम ज़िले का है, जहां श्रीनिधिपुर पंचायत के अध्यक्ष पीयूष घोष की उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। 42 वर्षीय घोष की हत्या की घटना को कोमारपुर गांव में अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीयूष घोष को बेहद नज़दीक से गोली मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या में किसी करीबी व्यक्ति की संलिप्तता हो सकती है।

यह हत्या बीते कुछ दिनों में टीएमसी के तीसरे नेता की हत्या है। इससे पहले 11 जुलाई को दक्षिण 24 परगना ज़िले के भांगड़ क्षेत्र में टीएमसी की स्थानीय समिति के अध्यक्ष रज्जाक खान की हत्या कर दी गई थी। वहीं, 10 जुलाई को मालदा ज़िले के इंग्लिश बाज़ार में पंचायत स्तर के पार्टी कार्यकर्ता अबुल कलाम आज़ाद की उस समय हत्या की गई थी जब वे अपना जन्मदिन मना रहे थे।इन घटनाओं ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सियासी माहौल गर्मा गया हैं।

दिल्ली: छह दिन से लापता डीयू छात्रा का शव यमुना नदी में मिला, आत्महत्या की आशंका

दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा स्नेहा देबनाथ, जो बीते छह दिनों से लापता थीं, का शव रविवार को यमुना नदी में बरामद हुआ है। पुलिस ने पुष्टि की है कि शव की पहचान त्रिपुरा निवासी स्नेहा के परिजनों ने कर ली है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई है।स्नेहा आखिरी बार 7 जुलाई को साउथ एक्सटेंशन से एक कैब में बैठकर सिग्नेचर ब्रिज गई थीं। उन्हें ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर ने बताया कि छात्रा सामान्य व्यवहार कर रही थी और उन्होंने यात्रा के दौरान गाना सुनने की बात कही थी। ड्राइवर के अनुसार, “मैंने उसे 5:15 बजे पिक किया था और करीब 6 बजे के आसपास सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा। रास्ते में वह एक-दो कॉल और चैट करती रही, फिर शांत हो गई।”

पुलिस के अनुसार, स्नेहा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने अपने पारिवारिक तनाव का ज़िक्र किया था। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसका यह कदम शैक्षणिक दबाव के कारण नहीं है।जांच में स्नेहा की आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के आसपास ट्रेस की गई थी। उसका शव करीब 10 किलोमीटर दूर गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना नदी में मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!