TRENDING TAGS :
तेज प्रताप ने की तेजस्वी की गजब बेइज्जती, सरकारी नौकरी वाले वादें पर कसा तंज, कहा- "पहले सरकार तो...
Tej Pratap slams Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के 'हर घर को नौकरी' वाले वादे पर तंज कसा, RJD में सियासी खींचतान बढ़ी।
Tej Pratap slams Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अंदर ही बड़ा सियासी भूचाल आ गया है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी वाले बड़े चुनावी वादे पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठा दिया है। तेजस्वी ने हाल ही में घोषणा की थी कि अगर RJD की सरकार बनी, तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस पर तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि 'पहले (RJD की) सरकार तो बन जाए!'
तेज प्रताप का तीखा तंज: 'पहले सरकार तो बन जाए'
तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' के प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। जब पत्रकारों ने उनसे छोटे भाई तेजस्वी यादव के 'हर घर एक नौकरी' वाले वादे के बारे में पूछा, तो उन्होंने तीखा जवाब देते हुए सीधे RJD के सत्ता में आने की संभावना पर ही प्रश्नचिह्न लगा दिया। तेज प्रताप ने कहा, "पहले (राजद की) सरकार तो बन जाए, फिर देखेंगे।" उनका यह बयान न सिर्फ RJD के चुनावी वादे की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा करता है, बल्कि लालू परिवार में चल रही अंदरूनी खींचतान को भी उजागर करता है।
'जन शक्ति जनता दल' की बड़ी घोषणा जल्द
तेज प्रताप अपनी पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' को बिहार चुनाव में एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने की तैयारी में हैं। उन्होंने अपनी पार्टी की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि परसों (मंगलवार को) एक बड़ी घोषणा होगी, जिसमें उनकी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएँगे। यह घोषणा बिहार की राजनीति में नया समीकरण बना सकती है। NDA के नेताओं के RJD में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
AIMIM समेत सभी पार्टियों से बातचीत जारी
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि "सभी तरह की पार्टियों से बातचीत चल रही है, समय आने पर सबको पता चल जाएगा।" बता दें कि AIMIM ने शनिवार को घोषणा की कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जो पिछली बार से पाँच गुना ज्यादा है। AIMIM का यह कदम INDIA गठबंधन (जिसमें RJD प्रमुख घटक है) के लिए अल्पसंख्यक वोटों के बंटवारे के रूप में एक बड़ा खतरा है। ऐसे में तेज प्रताप का यह बयान और AIMIM से गठबंधन की संभावना RJD के चुनावी समीकरणों को और अधिक जटिल बना सकती है।
अपनी सीट पर अडिग तेज प्रताप
जब पत्रकारों ने तेज प्रताप से उनकी चुनाव लड़ने की सीट के बारे में बार-बार पूछा, तो वह नाराज हो गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि "मैं पहले ही कह चुका हूँ कि मैं अपनी पुरानी सीट महुआ से ही चुनाव लड़ूँगा, फिर वही सवाल क्यों बार-बार पूछते हो?"तेज प्रताप यादव का अपनी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरना और सीधे छोटे भाई के वादे पर सवाल उठाना, यह दर्शाता है कि बिहार की राजनीति में परिवार के भीतर की लड़ाई अब सड़क पर आ चुकी है। इसका सीधा असर RJD की चुनावी संभावनाओं और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर पड़ सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



