TRENDING TAGS :
पटना में BPSC TRE 4 को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई अभ्यर्थी हिरासत में
Patna Student Protest BPSC TRE 4: बिहार के राजधानी पटना में बीपीएससी टीआरई 4 शिक्षक भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने चलायीं लाठियां।
Patna Student Protest Against BPSC TRE 4 Vacancy
Patna Student Protest Against BPSC TRE 4 Vacancy: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 4) को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। BPSC TRE 4 की शिक्षक बहाली परीक्षा का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग हजारों शिक्षक अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आये और प्रदर्शन करने लगे। छात्रों का कहना है कि, "उनके साथ वादा खिलाफी हुई है। 15 सितम्बर से पहले फुल सीट के साथ बहाली निकाले सरकार नहीं तो चुनाव में सबक सिखा देंगे।" इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों की पुलिस से झड़प हो गयी।
पुलिस ने चलायीं लाठियां
प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांगों को लेकर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। ये लोग पटना कॉलेज से मार्च करते हुए निकले थे। इसी बीच गांधी मैदान के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की और लाठियां चलायीं। इसमें कई छात्र घायल हुए और कई छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा
अभ्यर्थियों का कहना है कि, "1 लाख 20 हजार पदों पर बहाली निकालने का वादा सरकार ने किया था, लेकिन सिर्फ 27 हजार पदों पर बहाली होगी, सरकार ठगने का काम कर रही है।' छात्रों का कहना है कि, 'यह हम लोगों के साथ वादा खिलाफी हुयी है। 15 सितम्बर से पहले फुल सीट के साथ बहाली निकाले सरकार नहीं तो चुनाव में सबक सिखा देंगे। वोट का बहिष्कार करेंगे।' अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करें कैंडिडेट्स सीटों की कटौती का विरोध कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 'पहले बाहर के युवाओं को नौकरी देने के लिए आंकड़े बढ़ाए जाते थे, लेकिन अब बिहार के युवाओं के साथ छल किया जा रहा है। डोमिसाइल लागू होने पर सीटों में कटौती की गई।' बता दें कि विभाग के मुताबिक 16 से 19 दिसंबर के बीच होगी TRE-4 की परीक्षा होगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने TRE-4 के प्रदर्शन को लेकर कहा कि, "हम लोगों ने कहा कि TRE-5 की भी परीक्षा करेंगे। फिलहाल जो वैकेंसीज है उसी हिसाब से हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। ढाई लाख के करीब बीपीएससी से शिक्षकों की नियुक्तियां हुई। उसके बाद 33000 नियुक्तियां प्रधान शिक्षकों की हुई, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद भी हम लोग 26000 से ज्यादा TRE-4 में बहाली कर रहे हैं। उन लोगों की जो भी मांगे हैं, उनको हम लोग सुलझाने की कोशिश करेंगे।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!