TRENDING TAGS :
पुलिस ने लाठी मारी, हाथ तोडे़...सड़कों पर घसीटा! जानें SSC Protest क्यों हो रहा, जिसमें शिक्षकों और अभ्यर्थियों के साथ हुई बदसलूकी?
SSC Protest 2025: देश में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ियों को लेकर विरोध चल रहा है। आइये जानें क्या है पूरा मामला।
SSC Protest 2025
SSC Protest 2025: दिल्ली की सड़कों पर इन दिनों SSC Exam में हो रही गड़बड़ियों (SSC Exam Scam) को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आये अभ्यर्थी SSC Exam Reform और SSC MisManagement जैसी मांगे लेकर जन्तर मन्तर पर प्रोटेस्ट कर रहे। उनका कहना है कि एसएससी की परीक्षा प्रणाली में अनियमितताओं (SSC Paper Leak), पारदर्शिता की कमी और प्रशासनिक खामियों के कारण देश के तमाम युवाओं के साथ एग्जाम के नाम पर बस तमाशा हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन (SSC Controversy) में अभियर्थियों साथ देने और मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे शिक्षकों को पुलिस ने खदेड़ दिया और Abhinaya sir, Neetu Ma'am जैस प्रतिष्ठित शिक्षकों को अरेस्ट कर लिया। इस पूरे मामले से जुड़ी सारी डिटेल्स (SSC Protest Full Details) यहां दी गई है।
अभ्यर्थियों का 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन और शिक्षकों के साथ बदसलूकी
SSC की परीक्षाओं में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर देशभर से एसएससी अभ्यर्थी बीते गुरुवार को दिल्ली में जुटे। दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग (DoPT) के दफ्तर के बाहर जमा हुए। इस प्रदर्शन को ‘दिल्ली चलो’ (SSC Protest Jantar Mantar 'Delhi Chalo') नाम दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हो रही धांधली और इसमें सुधार की मांग को लेकर ये विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसमें कई चर्चित शिक्षक जैसे इंग्लिश की नीतू मैम, मैथ्स के आदित्य रंजन, और अभिनय सर शामिल थे। हैरानी की बात ये है कि इस शान्तीपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और कई शिक्षकों और छात्रों को हिरासत में लिया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस को शिक्षकों के कॉलर पकड़कर ले जाते देखा जा सकता है। क्लासरुम में देश का भविष्य बनाने वाले शिक्षकों के साथ इस तरह की बदसलूकी से पूरा देश आहत है।हिरासत में लिए गए लोगों को देर शाम तक रिहा नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर SSC Protest
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) एग्जाम में होने वाली अव्यवस्थाओं पर छात्रों का गुस्सा सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है। यहां SSC_System_Sudharo , SSCVendorFailure, Sscscam, SSC_VENDOR_FAILURE SSCMisManagement जैसे तमाम हैशटैग्स काफी ट्रेंड(Social Media Trending Hashtags) कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर SSC Protest को लेकर प्रतिक्रियाएं
पुलिस और शिक्षकों के बीच तीखी बहस
SSC Protest दौरान एसएससी की तैयारी कराने वाले टीचर अभिनय सर और पुलिसकर्मी के बीच काफी बहस हो गई। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (SSC Protest Viral Video) हो गया। एक पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि "मर्द होते तो वर्दी जरूर पहनते।" पुलिसकर्मी के इस बयान पर अभिनय सर ने जवाब दिया और कहा कि "मैं वर्दी पहनकर छोड़ चुका हूं।"
ये हैं छात्रों की मांगें और समस्याएं
- पारदर्शिता और जवाबदेही- SSC की परीक्षा प्रक्रिया में स्वतंत्र जांच की मांग।
- सेंटर आवंटन में सुधार- पास के सेंटर देने की प्राथमिकता का पालन।
- तकनीकी खामियां -परीक्षा के दौरान कई तकनीकी खामियां आईं। इस दौरान कहीं सिस्टम क्रैश कर गया, तो कही सर्वर संबंधी समस्या आ गई
-ब्लैकलिस्टेड कंपनी पर रोक- eduquity जैसी कंपनियों को ठेका देने पर रोक।
- परीक्षा रद्द होने की सूचना- अचानक परीक्षा रद्द होने की पूर्व सूचना दी जाए।
- परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार- कुछ परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आए थे। यहां सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों पर अभ्यर्थियों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।
- आधार ऑथेंटिकेशन की समस्या- आधार कार्ड के कारण फॉर्म न भर पाने की समस्या का समाधान।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!