Patna Student Protest: पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर बरसाईं लाठियां, TRE-4 से पहले STET के लिए कर रहे थे प्रदर्शन

Patna Lathi Charge on Students Today: बिहार के पटना में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें कई छात्र लहुलूहान हो गये।

Sonal Verma
Published on: 7 Aug 2025 3:56 PM IST (Updated on: 7 Aug 2025 4:22 PM IST)
Patna Lathi Charge on Students Today TRE-4 and STET
X

Patna Lathi Charge on Students Today

Patna Lathi Charge on Students Today: बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर एक बार फिर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं छोड़ा और उन पर भी जमकर लाठियां बरसाईं। इस घटना में कई छात्रों को चोटें आईं और कईयों के सिर से खून बह रहा था। बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी TRE-4 से पहले STET एग्जाम आयोजित कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए उन पर लाठियां बरसा दीं।

जानकारी के मुताबिक, लाठीचार्ज के बाद भी अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर जमा हैं. पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया है और वाटर कैनन गाड़ी भी बुलाई गई है। प्रदर्शनकारी पुरुष और महिला अभ्यर्थी बैरिकेड्स पर चढ़कर पोस्टर लहरा रहे हैं और नारे लगा रहे हैं।


पिछले डेढ़ साल से नहीं हुआ STET का आयोजन

छात्रों का कहना है कि सरकार पिछले डेढ़ साल से किसी भी STET का आयोजन नहीं कर रही है। इसके कारण दो सत्र के लगभग 5 लाख छात्र इस परीक्षा को नहीं दे पाए हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि सरकार हम लोगों को छलना और ठगना चाहती है।

आक्रोशित छात्रों का अपनी मांगों को लेकर कहना है कि वे गांधी मैदान से होते हुए डाक बंगला चौराहा और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक जा रहे। लेकिन इस बीच पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस प्रशासन ने पहले से ही कड़े इंतजाम किए थे।

अभ्यर्थियों की ये हैं मांगे

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से STET का आयोजन नहीं हुआ है, जबकि कहा गया था कि हर साल STET की परीक्षा दो बार ली जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। STET नहीं होने के कारण तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में पटना की सड़कों पर उतरे छात्रों ने सरकार से मांग की है कि TRE-4 से पहले STET का आयोजन किया जाए।

1 / 9
Your Score0/ 9
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!