TRENDING TAGS :
खान सर, ज़रा संभलकर… कहीं ब्लड सर्कुलेशन बंद न हो जाए! राखी पर बंधवाईं 10,000 राखियां, खाने के इतने प्रकार की...
Khan Sir Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के मौके पर पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने भी त्योहार मनाया। यहां बड़ी संख्या में लड़कियां उन्हें राखी बांधने पहुंचीं।
Khan Sir Raksha Bandhan: रक्षाबंधन के मौके पर पटना के एस.के. मेमोरियल हॉल में मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर ने भी त्योहार मनाया। यहां बड़ी संख्या में लड़कियां उन्हें राखी बांधने पहुंचीं। खान सर ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि इतनी सारी बहनें मुझे राखी बांधती हैं। कई राज्यों से लड़कियां यहां मुझे राखी बांधने आई हैं।"
आज मेरी कोई छात्रा नहीं, सभी मेरी बहनें हैं
इस मौके पर खान सर ने कहा, "आज मेरी कोई छात्रा नहीं, सभी मेरी बहनें हैं। मेरी बहनों ने इतनी राखियां बांध दी हैं कि मेरा थोड़ा ब्लड सर्कुलेशन भी रुक गया है, लेकिन यह तो बस शुरुआत है। पूरे दिन राखी बांधी जाएगी और हमने डॉक्टर को भी बुलाया है।" उन्होंने बताया कि हर रक्षाबंधन पर वे अपनी छात्राओं को बहन मानकर राखी बंधवाते हैं और हर साल नया रिकॉर्ड बनता है। इस बार भी पिछले सालों का रिकॉर्ड टूटेगा। सभी बहनों के लिए 156 तरह के खाने-पीने के व्यंजन का इंतज़ाम किया गया है।
राखी बंधवाने के लिए खान सर स्टेज पर बैठे थे और लड़कियां एक-एक करके आकर उन्हें राखी बांध रही थीं। इस दौरान थोड़ी देर के लिए उनका हाथ सुन्न हो गया, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं थी। इसके बाद भी राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा। राखी बांधने आईं छात्राओं ने कहा, "खान सर भाई होने के साथ-साथ सबसे अच्छे शिक्षक भी हैं। वह हमें बहुत कम फीस में पढ़ाते हैं, जो हमारे लिए बड़ा तोहफा है। रक्षाबंधन के दिन भी कुछ कोर्स पर हमें छूट मिल रही है, यह भी हमारे लिए खास तोहफा है।"
खुद को भाग्यशाली बताया
खान सर ने कहा, "हर राज्य से लड़कियां मुझे राखी बांधने आई हैं। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि रक्षाबंधन भारत की शान है और हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इतना प्यार मिला और लाखों लड़कियों ने मुझे राखी बांधी।" उन्होंने बताया कि आज सभी बहनों के लिए खाने-पीने का इंतज़ाम किया गया है और 156 तरह के व्यंजन बनाए गए हैं। खान सर ने कहा कि वह हमेशा अपनी छात्राओं को बहन मानकर ही शिक्षा देते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



