TRENDING TAGS :
12 सितंबर को HDFC की UPI सेवाएं रहेंगी बंद, जानिए क्या करें ग्राहक?
HDFC Bank UPI Services Down on 12 Sept: HDFC Bank ने अलर्ट दिया है कि 12 सितंबर की रात 90 मिनट तक UPI और डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। ग्राहक PayZapp और नेट बैंकिंग का उपयोग करें।
HDFC Bank UPI Services Down on 12 Sept (Photo - Social media)
HDFC Bank UPI Services Down on 12 Sept: अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं और रोज़ाना UPI से पैसे भेजते या पेमेंट करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। HDFC Bank ने अपने लाखों ग्राहकों को एक बड़ा अलर्ट दिया है। बैंक ने साफ कहा है कि 12 सितंबर 2025 को कुछ घंटों के लिए UPI सेवाएं बंद रहेंगी। यानी उस दिन आप न तो Google Pay, PhonePe से ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और न ही HDFC UPI से पेमेंट।
बैंक ने बताया है कि 12 सितंबर की रात 12 बजे से सुबह 1:30 बजे तक सिस्टम अपग्रेड होगा। यानी करीब 90 मिनट तक HDFC Bank की UPI और डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान ग्राहक UPI से पेमेंट, मनी ट्रांसफर और ऑनलाइन लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?
मेंटेनेंस के दौरान HDFC Bank की कई डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। इस समय ग्राहक UPI से पैसे भेज या ले नहीं पाएंगे, वहीं RuPay क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले पेमेंट भी प्रभावित होंगे। इसके अलावा, Google Pay और PhonePe जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से ट्रांजैक्शन संभव नहीं होंगे। अगर कोई व्यापारी HDFC अकाउंट से UPI पेमेंट स्वीकार करता है, तो उसे भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। यानी, 12 सितंबर की रात अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट या मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो पहले से तैयारी कर लें।
बैंक ने दी सलाह - इस्तेमाल करें PayZapp
मेंटेनेंस के समय HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे PayZapp Wallet का इस्तेमाल करें। यह बैंक का खुद का डिजिटल वॉलेट है, जिससे आप आसानी से बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। खास बात यह है कि PayZapp से लेन-देन करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करना जरूरी नहीं है। अगर आपका KYC पूरा नहीं है, तो आप हर महीने 10,000 रुपए तक का लेन-देन कर सकते हैं, जबकि KYC पूरा होने पर यह सीमा 2 लाख रुपए प्रति माह तक बढ़ जाती है। PayZapp का सुरक्षा सिस्टम पासवर्ड, पिन और बायोमेट्रिक से सुरक्षित है, जिससे आपके ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहते हैं।
HDFC Bank अपने ग्राहकों को 24×7 नेट बैंकिंग सेवा देता है। इसके जरिए आप दिन हो या रात, कभी भी बैंकिंग कर सकते हैं। नेट बैंकिंग से ग्राहक 200 से ज्यादा तरह के लेन-देन कर सकते हैं। इसमें पैसे ट्रांसफर करना, बिल पेमेंट करना और अकाउंट मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सेवा पूरी तरह सुरक्षित है, जिससे आप बिना बैंक शाखा गए ही सभी काम आसानी से कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!