×

Chhattisgarh News: सुकमा IED ब्लास्ट में ASP शहीद, कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में एएसपी आकाश राव गिरिपंजे शहीद, कई अन्य जवान घायल। डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा बलों ने शुरू की जांच।

Harsh Sharma
Published on: 9 Jun 2025 12:19 PM IST (Updated on: 9 Jun 2025 3:35 PM IST)
Chhattisgarh News ASP martyred Sukma IED blast several policemen seriously injured
X

Chhattisgarh News ASP martyred Sukma IED blast several policemen seriously injured

छत्तीसगढ़ के कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास एक प्रेशर आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन के एएसपी आकाश राव गिरिपंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी इस धमाके में घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शामरा ने बताया कि एएसपी आकाश राव गिरिपंजे ने इस ब्लास्ट में अपनी जान गंवा दी। वे एक बहादुर अधिकारी थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार भी मिल चुके थे। यह घटना बहुत ही दुखद है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी और जांच शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story