TRENDING TAGS :
UPSSSC PET 2025 Result कब आयेगा? पास हुए तो आसान होगी सरकारी नौकरी पाने की राह, देखें डिटेल्स
UPSSSC PET 2025 Result: पीईटी एग्जाम में शामिल उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
UPSSSC PET Result 2025 Date
UPSSSC PET 2025 Result: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET 2025) भली प्रकार से संपन्न हो गयी है। 6 और 7 सितंबर 2025 को दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई यूपीएसएसएसी पीईटी एग्जाम 2025 के लिए पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों का हुजूम उमड़ आया था। इस परीक्षा में लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एग्जाम का आयोजन राज्य के 48 जिलों में किया गया जिसमें कुल 25.32 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। ये एग्जाम 1479 सेंटरों पर दो शिफ्ट्स में आयोजित कराया गया था। अभ्यर्थी भर्ती से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से स्पेशन ट्रेनें और बसें चलायीं गयीं थीं। अब एग्जाम संम्पन्न होने के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट (UPSSSC PET Exam 2025 Result Release Date) आने का बेसब्री से इंतजार है।
UPSSSC PET 2025 Result कब जारी होगा?
परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करने में आयोग आमतौर पर थोड़ा समय लेता है। पिछले सालों के ट्रेंड को देखा जाये तो उम्मीद है कि यूपीएसएसएसी पीईटी 2025 का रिजल्ट नवंबर 2025 के आखिरी तक या दिसंबर 2025 की शुरुआत में जारी किया सकता है। रिजल्ट से पहले आयोग ने आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। अभ्यर्थी आंसर-की की मदद से अपने नंबरों का अंदाजा लगा सकते हैं और अगर कोई सवाल गलत लगता है तो आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं, उसका प्रोसेस इस महीने शुरू हो सकता है।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट (UPSSSC PET Exam 2025 Result Check Online)
- सबसे पहले, आपको UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा
- वहां होमपेज पर एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- फिर UP PET 2025 Result के लिंक को ओपन करें
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करके रख सकते हैं
पास होने पर इन सरकारी नौकरियों के एग्जाम के लिए होंगे योग्य
PET एग्जाम पास करने के बाद अभ्यर्थियों को ग्रुप B और C की भर्तियों में आवेदन करने और मुख्य परीक्षा में बैठने की योग्यता मिल जायेगी। कुछ नौकरियों के लिए टाइपिंग या कोई और खास टेस्ट भी लिया जा सकता है। आखिर में, आपके सारे डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। इन सभी चरणों को पास करने के बाद, एक फाइनल लिस्ट बनेगी, जिसमें सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों के नाम होंगे।
पीईटी स्कोर की वैधता (PET Score Validity)
PET Exam का स्कोर पहले सिर्फ एक साल के लिए ही मान्य होता था, लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब आपका PET 2025 का स्कोर 3 साल तक मान्य रहेगा। यानि अगर आप 2025 में पास हो जाते हैं, तो आप अगले 3 सालों तक निकलने वाली ग्रुप C की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!