TRENDING TAGS :
स्वतंत्रता दिवस से जुड़े GK के सवाल, 15 अगस्त की ऐसी बातें जो हर नागरिक को जानना चाहिए
Independence Day GK Quiz: 15 अगस्त से जुड़े कुछ ऐसे सवाल हैं जो अक्सर पूंछे जाते हैं।
Independence Day GK Quiz
Independence Day GK Quiz: पूरे देश में आजादी का महोत्सव मनाने की तैयारियों जोरों पर हैं। 15 August आते ही देश का कोना-कोना देशभक्ति के रंग में रंग जाता है।आजादी का यह ऐतिहासिक दिन हमारे देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) द्वार किये संघर्ष, बलिदान और गौरव की याद दिलाता है। जब 1947 में हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ तो ये दिन उन लाखों बलिदानों का प्रतीक है, जिन्होंने हमें आजादी दिलायी। इस खास मौके पर आइये जानते हैं 15 अगस्त से जुड़े कुछ ज्ञानवर्धक और रोचक बातें। ये बातें न केवल आपकी जानकारी बढ़ाएंगी, बल्कि अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद उपयोगी भी साबित होंगीं।
1. 15 अगस्त 1947 को भारत का पहला राष्ट्रीय ध्वज किसने फहराया था?
a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
b) पं. जवाहरलाल नेहरू
c) सरदार वल्लभभाई पटेल
d) सी. राजगोपालाचारी
सही उत्तर: B
2. भारत का राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ पहली बार कब और कहां गाया गया था?
a) 1911, कोलकाता अधिवेशन
b) 1921, नागपुर अधिवेशन
c) 1930, लाहौर अधिवेशन
d) 1942, मुंबई अधिवेशन
सही उत्तर: A
3. 15 अगस्त 1947 को आधी रात को प्रधानमंत्री नेहरू का भाषण किस नाम से प्रसिद्ध हुआ?
a) स्वर्ण युग की शुरुआत
b) भारत का नया सवेरा
c) ट्रिस्ट विद डेस्टिनी
d) आजादी का संकल्प
सही उत्तर: C
4. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पहली बार झंडा फहराने के समय कौन-सा संगीत बजाया गया था?
a) वंदे मातरम्
b) सारे जहाँ से अच्छा
c) जन गण मन
d) विजय गाथा
सही उत्तर: A
5. अशोक चक्र का नीला रंग किसका प्रतीक है?
a) आकाश और सागर
b) शक्ति और साहस
c) शांति और समृद्धि
d) धर्म और सत्य
सही उत्तर: A
6. तिरंगे के बीच अशोक चक्र में कितनी तीलियां हैं और यह किस धर्म का प्रतीक है?
a)20, बौद्ध धर्म
b) 24, बौद्ध धर्म
c) 24, हिन्दू धर्म
d) 32, जैन धर्म
सही उत्तर: B
7. 15 अगस्त को स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
b) कोई राष्ट्रपति नहीं था
c) सी. राजगोपालाचारी
d) माउंटबेटन
सही उत्तर: B
8. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पहली बार आधिकारिक रूप से कब अपनाया गया?
a) 15 अगस्त 1947
b) 22 जुलाई 1947
c) 26 जनवरी 1950
d) 14 अगस्त 1947
सही उत्तर: B
9. भारत का अंतिम गवर्नर-जनरल कौन थे?
A. सी. राजागोपालाचारी
B. लॉर्ड वावेल
C. लॉर्ड माउंटबेटन
D. लॉर्ड वारेन हास्टिंग्स
सही उत्तर: C
10. भारत के अलावा कौन-सा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
a) नेपाल
b) दक्षिण कोरिया
c) भूटान
d) म्यांमार
सही उत्तर: B
11. तिरंगे के बीच में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
a) 12
b) 16
c) 20
d) 24
सही उत्तर: D
12. भारत का राष्ट्रीय ध्वज किसने डिजाइन किया था?
a) पिंगली वेंकैया
b) रवीन्द्रनाथ टैगोर
c) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
d) महात्मा गांधी
सही उत्तर: A
13. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण किस स्मारक से दिया जाता है?
a) इंडिया गेट
b) संसद भवन
c) लाल किला
d) राष्ट्रपति भवन
सही उत्तर: C
14. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक किस शिला से लिया गया है?
a) अमरावती स्तूप
b) अशोक स्तंभ
c) अजंता गुफाएं
d) भीमबेटका गुफाएं
सही उत्तर: C
15. तिरंगे में ऊपर का रंग कौन सा होता है?
a) हरा
b) केसरिया
c) सफेद
d) नीला
सही उत्तर: B
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!