Operation Sindoor Essay Competition: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लिखें निबंध और पाएं नगद पुरस्कार, इस तरह लें प्रतियोगिता में भाग

Operation Sindoor Essay Competition: “ऑपरेशन सिंदूर“ पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी एक जून से लेकर 30 जून 2025 तक अपना निबंध भेज सकते हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Jun 2025 2:57 PM IST
Operation Sindoor Essay Competition
X

Operation Sindoor Essay Competition

Operation Sindoor Essay Competition: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने युवाओं के लिए अनूठी पहल की है। रक्षा मंत्रालय की ओर से “ऑपरेशन सिंदूर“ पर आधारित निबंध प्रतियोगिता करायी जा रही है। यह निबंध प्रतियोगिता एक जून से लेकर 30 जून 2025 तक चलेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीन शीर्ष प्रतिभागियों को दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों को राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का सुनहरा अवसर भी दिया जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रक्षा मंत्रालय ने इस प्रतियोगिता की जानकारी दी। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए बताया गया कि युवा मनों को आवाज बुलंद करने का सुनहरा अवसर। ऑपरेशन सिंदूरः आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को नए मायनों में परिभाषित करता है। हिंदी या अंग्रेजी में इस विषय पर निबंध लिखें और प्रतियोगिता का हिस्सा बनें।

रक्षा मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि यह प्रतियोगिता @MyGovIndia के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में निबंध लिख सकते हैं। प्रतियोगिता के तीन शीर्ष प्रतिभागियों को दस-दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को दिल्ली के लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा।

प्रतियोगिता में कैसे लें भाग?

“ऑपरेशन सिंदूर“ पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी एक जून से लेकर 30 जून 2025 तक अपना निबंध भेज सकते हैं। निबंध हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही स्वीकार होगा। कोई भी व्यक्ति को प्रतियोगिता में भाग लेकर केवल एक ही निबंध भेज सकेंगे। प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी और आधिकारिक पोस्टर रक्षा मंत्रालय के @DefenceMinIndia और @mygovindia सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!