TRENDING TAGS :
Alpha Cameo: अल्फ़ा में नज़र आएंगे स्पाई यूनिवर्स के ये जासूस, नाम सुन हो जाएंगे खुश
Alpha Movie Cameo: आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा में कैमियो रोल को लेकर आया अपडेट, जानें कौन से एक्टर आएंगे नजर
Alpha Cameo (Image Credit- Social Media)
Alpha Cameo: यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स में लगातार फिल्म्स कार्टा जोड़ता जा रहा है। तो वहीं अभी तक स्पाई यूनिवर्स की कई फिल्में रिलीज हुई हैं। जिसमें सलमान खान की टाइगर, शाहरुख खान की पठान और रितिक रोशन की वॉर थी। अब जाकर उनकी लिस्ट में एक और फिल्म शामिल होने वाली है. जो कि महिला प्रधान जासूस ब्रह्मांड पर आधारित होगी। जिसमें Alia Bhatt और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी।जिसका टाइटल अल्फा रखा गया है। तो वही अब फिल्म के कैमियो को लेकर अपडेट आया है। चलिए जानते हैं अल्फा फिल्म में कौन कौन नजर आएगा।
अल्फा मूवी कैमियो (Alpha Movie Cameo)-
Alpha Movie में आलिया भट्ट और शरवरी अभिनीत, बॉबी देओल और अनिल कपूर है।
बॉलीवुड हंगामा एक रिपोर्ट के अनुसार पठान स्पाई यूनिवर्स का सबसे चर्चित किरदार है। आदित्य चोपड़ा ने अल्फा में कैमियो करने के लिए शाहरुख खान को फोन किया है। उन्होंने उनके लिए एक विशेष भाग डिज़ाइन किया है, जो पठान 2 की ओर ले जाता है । शाहरुख खान ने इस पर विचार करने के लिए कुछ समय मांगा है, क्योंकि उन्होंने इस समय किंग मूवी के लिए अपना सेडुले पहले ही तय कर रखा है।
आदित्य चोपड़ा ने नवंबर की शुरुआत में 3 से 4 दिन की शूटिंग का अनुरोध किया है, क्योंकि अल्फ़ा 2025 की क्रिसमस रिलीज़ की तैयारी कर रही है। "शाहरुख खान ने किंग की शूटिंग के लिए पूरा नवंबर तय कर रखा था , लेकिन आदि के अनुरोध पर, वह अल्फ़ा में अपने कैमियो के लिए समय निकल सकता है। इसके लिए शाहरुख खान ने 10 दिन का टाइम मांगा है।
अगर कोई उचित कैमियो नहीं होता है, तो वह अल्फ़ा के अंत-क्रेडिट सीक्वेंस के लिए शूटिंग कर सकते हैं ।Aditya Chopra अल्फ़ा में टाइगर के रूप में सलमान खान के लिए एक कैमियो करने की भी कोशिश कर रहे हैं , लेकिन लेखन अभी पूरा नहीं हुआ है। जब लेखन कार्य पूरा हो जाएगा तब वो सलमान खान से भी संपर्क कर सकते हैं।
यदी अल्फा मूवी में शाहरुख खान का कैमियो होता है तो फिल्म एक अलग मुकाम पर पहुंचेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



