TRENDING TAGS :
Hari Hara Veera Mallu को लेकर ब्रिटेन के थ्रिएटर में मचा बवाल बीच में ही रोकी गई फिल्म,देखें वीडियो
Hari Hara Veera Mallu Video Viral: पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू जो बॉक्स ऑफिस पर कर रही है बेहतरीन कमाई लेकिन ब्रिटेन के सिनेमाघर में मचा बवाल वीडियो आया सामने
Hari Hara Veera Mallu Video Viral (Image Credit-Social Media)
Hari Hara Veera Mallu Video Viral: अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू की दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। अपने राजनीतिक करियर की वजह से पवन कल्याण फिल्म को समय नहीं दे पा रहे थे। जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ती गई। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 24 जुलाई 2025 को रिलीज हो गई। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। लेकिन यूके में बीच थ्रिएटर में चलती फिल्म को रोक दिया गया। जिसका वीडियो आया सामने
हरी हर वीरा मल्लू को लेकर ब्रिटेन के थ्रिएटर में मचा बवाल (Hari Hara Veera Mallu Video Viral In UK Theater)-
पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि काफी लंबे समय बाद पवन कल्याण की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसकी वजह से फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है। इन सबके बीच ब्रिटेन में Hari Hara Veera Mallu को देखने के लिए भारी मात्रा में दर्शक एकत्रित हुए लेकिन ब्रिटेन में हरि हर वीरा मल्लू" को बीच में ही रोक दिया गया क्योंकि प्रशंसकों ने थिएटर के अंदर कंफ़ेद्दी फेंककर हंगामा मचा दिया। इस अप्रत्याशित उत्सव की वजह से दर्शको परेशानी हुई, जिसके कारण सिनेमा कर्मचारियों को शो रोककर स्थिति को संभालना पड़ा, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हरी हर वीरा मल्लू कलेक्शन ( Hari Hara Veera Mallu Collection)-
Sacnilk के अनुसार, हरि हर वीरा मल्लू ने शुक्रवार को भारत में 8.79 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। जो पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही हैं, घरेलु बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 34.75 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया। तो वहीं दो दिनों में फिल्म ने 56.29 करोड़ रूपए का आकड़ा पार कर लिया है। तो वहीं फिल्म ने तीसरे दिन यानि शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अबतक 1 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन कर लिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!