TRENDING TAGS :
Premanand Maharaj से ये बात बोल बुरे फंसे राज कुंद्रा, भड़के यूजर्स बोले- अश्लील मूवी बनाने वाला अच्छा ढोंग...
Netizens Slams Raj Kundra: प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के बाद राज कुंद्रा ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया कि यूजर्स भड़क उठे हैं और वे राज कुंद्रा को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
Netizens Slams Raj Kundra (Photo- Social Media)
Netizens Slams Raj Kundra: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल जो रहा है, जहां दोनों प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचें हुए हैं। बता दें कि प्रेमानंद महाराज से मिलने अधिकतर ही सेलेब्स आते रहते हैं, वहीं अब इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम भी शामिल हो गया है। वहीं प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के बाद राज कुंद्रा ने उनसे कुछ ऐसा कह दिया कि यूजर्स भड़क उठे हैं और वे राज कुंद्रा को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
राज कुंद्रा बुरी तरह हो रहें ट्रोल (Raj Kundra Shilpa Shetty)
राज कुंद्रा और शिल्पा शर्मा वृंदावन पहुंचें और उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और साथ ही अपने कुछ प्रश्न भी पूछे। वहीं राज कुंद्रा ने महाराज जी से कहा कि वे पिछले दो सालों से उन्हें फॉलो कर रहें हैं। उनके मन में जो भी सवाल थे, महाराज जी के इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए उन्हें सारे सवालों के जवाब मिल रहे थे। राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि उनके पास कुछ सवाल नहीं है, बस वे अपनी किडनी उन्हें दान देना चाहते हैं। हालांकि प्रेमानंद हंसते हुए बोले- नहीं, नहीं...इसकी जरूरत नहीं है। मेरे पास अगर एक किडनी होगी, तब भी उतने ही दिन चलूंगा, जितनी दोनों नहीं होने पर चलने वाला हूं। यही यथार्थ है...।जब तक भगवान नहीं चाहेंगे, तब तक बुलावा नहीं आएगा।
वहीं अब जब राज कुंद्रा का ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गया है तो नेटीजेंस उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं, जी हां! वे राज कुंद्रा को खूब खरी खोटी सुना रहें हैं। एक यूजर ने राज कुंद्रा के लिए कमेंट किया, "अश्लील वीडियो बनाने वाले अब बाबा के दर्शन करने लगे हैं।" दूसरे ने लिखा, "अश्लील मूवी बनाने वाले भी अच्छा ढोंग करने लगे हैं।" तीसरे ने लिखा, "आज कल हर कोई इमेज क्लीयर करने के लिए महाराज जी के पास जा रहा।" चौथे यूजर ने कहा, "कितने बेशरम लोग है ये, 900 चूहे खाकर, दोनों हज को चले हैं।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "पब्लिसिटी के लिए लोग क्या क्या करते हैं।" इसी तरह पूरा कमेंट बॉक्स नफरत भरे कमेंट्स से भर उठा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!