TRENDING TAGS :
Ramayana Movie : रामायण मूवी के मेकर्स ने दिया दर्शकों को धोखा, फिल्म का ये किरदार नहीं होगा ओरिजनल
Ramayana Movie Update: रणवीर कपूर की रामायण मूवी में इन प्रमुख किरदारों को बनाने के लिए किया गया वीएफएक्स का प्रयोग
Ramayana Movie Update (Image Credit- Social Media)
Ramayana Movie Update: रणवीर कपूर, यश, साई पल्लवी और सनी देओल की फिल्म रामायण अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन और नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन में बन रही रामायण मेगा बजट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। तो वहीं Ramayana Movie का पहले बजट 1600 करोड़ रूपए बताया गया था। लेकिन अब जाकर रामायण मूवी का बजट 4000 करोड़ बताया गया है, कहा जा रहा है कि फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर तैयार किया जा रहा है और जब तक दोनों पार्ट बनेंगे तब तक इसका मेगा बजट 4000 करोड़ रूपए से ज्यादा हो जाएगा। मेकर्स ने इसके लिए विश्वस्तरीय वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स लगाने की योजना बना रहे हैं। तो वहीं अब जाकर Ramayana Movie में हनुमान जी और वानर सेना के किरदार को लेकर अपडेट आया है।
रामायण मूवी में हनुमान जी और वानर सेना के लिए वीएफएक्स का प्रयोग (Lord Hanuman And The Vanar Sena Created VFX)-
रामायण मूवी को लेकर एक ऐसा अपडेट आया है। जो दर्शकों को चौका देने वाला है। बता दे कि रामायण मूवी में भगवान हनुमान जी और वानर सेना को पूरी तरह से Motion Capture और उच्च-स्तरीय वीएफएक्स के माध्यम से बनाया जाएगा। मेकअप का प्रयोग नहीं किया जाएगा। फिल्म में बंदर रियल बंदर की तरह नहीं नजर आएंगे। हालाँकि वीएफएक्स की गुणवत्ता Planet Of The Apes से मेल खाएगी।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रामायण निस्संदेह भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे महत्वाकांक्षी और महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक हैं। निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने कहा, प्राइम फोकस के निर्माता नमित नरेश मल्होत्रा एक "आउट ऑफ द बॉक्स" विजनरी है। वह एक मेगा-मूवी बनाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। और दुनिया की सबसे अग्रणी डिजिटल स्टूडियो कंपनियों में से एक के रूप में, वह एक ऐसी ऑडियंस और मार्केट को तलाश रहे हैं जो सीमाओं से परे हो। उन्हें, उनकी टीम और उनके सभी सहयोगियों को इस एपिक फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!