The Taj Story Trailer: क्या ताज महल की जगह था शिव मंदिर? ट्रेलर ने खड़े किए सवाल

The Taj Story Movie Trailer: द ताज स्टोरी मूवी के ट्रेलर ने एक तरफ जहां सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ताजमहल की जगह शिव मंदिर था? वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग ट्रेलर देख भड़क उठे हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 16 Oct 2025 2:44 PM IST
The Taj Story Movie Release Date
X

The Taj Story Movie Release Date

The Taj Story Movie Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल अपनी फिल्म द ताज स्टोरी को लेकर सुर्खियों में हैं, जब से फिल्म का टीजर सामने आया है, तभी से ये फिल्म विवादों में फंस चुकी है, वहीं अब आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद विवाद बढ़ता नजर आ रहा है, जी हां! The Taj Story मूवी के ट्रेलर ने एक तरफ जहां सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या ताजमहल की जगह शिव मंदिर था? वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग ट्रेलर देख भड़क उठे हैं।

द ताज स्टोरी फिल्म का ट्रेलर (The Taj Story Movie Trailer)

दुनिया के सात अजूबे में ताजमहल भी आता है, जो आगरा में स्थित सफेद संगमरमर से बना एक मकबरा है और इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। कहा जाता है कि शाहजहां ने ये ताजमहल अपनी पत्नी मुमताज के लिए बनवाया था, इस प्रेम के प्रतीक को देखने लोग देशों और विदेशों के कोने-कोने से आते हैं। वहीं अब इस पर बनाई गई फिल्म द ताज स्टोरी का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जो अनेकों सवाल खड़ा कर रहा है।


द ताज स्टोरी मूवी का ट्रेलर जी म्यूजिक कंपनी के ऑफशियल सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, "हम खोदेंगे नहीं....खोलेंगे... द ताज महल का ट्रेलर रिलीज हो गया है।" ट्रेलर के बारे में बताएं तो परेश रावल एक टूर गाइड का किरदार निभा रहें हैं, जो लोगों को ताज महल के बारे में बताते हैं, इसी के साथ ही वह सवाल भी पूछते हैं कि दुनिया में कोई ऐसा मकबरा देखा है जिसमें गुम्बद हो और उसके ऊपर कलश हो, ताज महल का DNA टेस्ट करवाना चाहिए। ट्रेलर में परेश रावल ताज महल की लड़ाई लड़ने के लिए कोर्ट तक पहुंच जाते हैं, जिसके चक्कर में मुस्लिम समुदाय द्वारा उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित किया जाता है, ट्रेलर के कुछ सीन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

द ताज स्टोरी के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच हलचल पैदा कर दी है, मुस्लिम समुदाय के लोग तो भड़क गए हैं, ट्रेलर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जैसे कि क्या शाहजहां ने मंदिर की जगह ताजमहल बनवाया? वहीं ताजमहल के नीचे मौजूद 22 कमरों को क्यों रातों रात बंद कर दिया गया, उसमें ऐसा क्या था। जहां कुछ दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "वाह अब ये लोग इतिहास बदलेंगे।" दूसरे ने लिखा, "डायरेक्टेड बाय BJP " तीसरे ने लिखा, "एक और प्रोपोगेंडा मूवी।" वहीं कुछ तो परेश रावल को ही भला बुरा कहने में जुट गए हैं।

द ताज स्टोरी की रिलीज डेट (The Taj Story Film Release Date)

बताते चलें कि द ताज स्टोरी फिल्म की कहानी तुषार अमरीश द्वारा लिखी गई है और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। इस फिल्म में परेश रावल अहम किरदार निभा रहें हैं, उनके अलावा फिल्म में ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार भी खास रोल अदा करते हुए नजर आएंगे। द ताज स्टोरी फिल्म 31 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!