सुबह-सुबह Breakfast में खाएं ये हेल्दी चीजें, मोटापा होगा कम और... इन बीमारियों से भी बच जाएंगे!

हेल्दी नाश्ता करने से शरीर में पूरे दिन ऊर्जा बनी रहती है और मोटापा के साथ इन गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

Priya Singh Bisen
Published on: 10 Sept 2025 7:30 AM IST
Healthy Breakfast Tips
X

Healthy Breakfast Tips (photo: social media)

Healthy Breakfast Tips: आज की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में कोई व्यक्ति अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान नहीं दे पा रहा है। इस वजह से लोग तेज़ी से कई बिमारियों का शिकार बनते जा रहे हैं। ऐसे में सभी को सबसे पहले अपनी ख़राब जीवनशैली में सुधार करना होगा। उसके बाद अपने खान-पान पर खासतौर से ध्यान देना पड़ेगा। तभी आप खुद को स्वस्थ्य रख पाएंगे।

इस कड़ी में देखा जाए तो... सुबह का नाश्ता सेहत के लिए महत्वपूर्ण होता है। यदि यह हेल्दी और बैलेंस्ड हो तो पूरे दिन शरीर में ऊर्जा प्रॉपर तरीके से बनी रहती है और इससे कई बीमारियों से बचाव भी होता है। लेकिन कुछ आजकल बहुत से लोग ब्रेकफास्ट को स्किप कर देते हैं या फिर तला-भुना और जंक फूड खा लेते हैं, जिस कारण मोटापा बढ़ने के साथ-साथ कई बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

इसके लिए आपको अपने ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसी हेल्दी चीज़ों को शामिल करना चाहिए जिससे आपका वजन नियंत्रित रहे और आप स्वस्थ्य रहे :

1. ओट्स और दलिया


ओट्स और दलिया ब्रेकफास्ट का सबसे बेहतर विकल्प माने जाते हैं। इनमें भरपूर मात्रा में फाइवर मौजूद होता है जो पाचन को दुरुस्त बनाता है और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है। यदि आप मोटापे से परेशान हैं तो सुबह ओट्स या दलिया में सब्जियां मिलाकर खा सकते हैं। इससे आपकी weight loss journey आसान हो जाती है।

2. अंडे-प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट


अंडे प्रोटीन काएक सबसे बेहतरीन स्रोत माना जाता है। ब्रेकफास्ट में आप उबला अंडा और ऑमलेट शामिल कर सकते हैं, जिससे शरीर को high protein diet मिलती है। यह न केवल मसल्स को मजबूत बनाता है, बल्कि कैलोरी बर्न करने में भी सहायता करता है। प्रोटीन आपको अधिक देर तक भूख नहीं लगने देता और इस तरह obesity control में सहायक होता है।

3. फल और नट्स


आप सुबह के ब्रेकफास्ट में मौसमी फल जैसे सेब, केला, पपीता या बेरीज शामिल कर सकते हैं, जिससे शरीर को भरपूर vitamins and minerals मिलते हैं। वहीं बादाम, अखरोट और चिया सीड्स जैसे नट्स बॉडी में गुड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी पूरी करते हैं। ये न सिर्फ आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग बनाते हैं, बल्कि मोटापे से लेकर डायबिटीज और हार्ट की दिक्कतों में भी सहायक होते हैं।

4. दूध और दही का सेवन


कम-फैट दूध और दही को ब्रेकफास्ट में शामिल अवश्य करना चाहिए जो कि आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इनमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूती प्रदान करते हैं और पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं। दही खाने से पेट की दिक्कत में आराम मिलता है, जिससे फैट बर्निंग में आसानी से होती है।

5. ग्रीन टी या हर्बल टी सेवन भी कर सकते हैं


सुबह के ब्रेकफास्ट के साथ आप ग्रीन टी या हर्बल टी ले सकते हैं जिससे वजन कम करने में मदद मिलता है। विशेषकर ये शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलने में और फैट मेटाबॉलिज़्म को तेज करने में सहायता करते हैं। साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि शुगर वाली चाय या कॉफी से बचें और इसके बदले ग्रीन टी या हर्बल टी पी सकते हैं।

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और एक्सपर्ट की राय पर आधारित है। इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न समझें। किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें।

1 / 10
Your Score0/ 10
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!