TRENDING TAGS :
बाप रे! कुत्ते के चाटने भर से फैलता है रेबीज, इन हालात में खतरा दोगुना, WHO और AIIMS का खुलासा
ये बात तो सभी जानते हैं कि कुत्तों के काटने से रेबीज हो जाता है ये... लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुत्ते के मात्र चाट लेने पर भी आपको रेबीज का ख़तरा हो सकता है ?
Can Dog Licks Spread Rabies Infection
Can Dog Licks Spread Rabies Infection: बीत कुछ सालों से कुत्तों के अटैक और लोगों को काटने के मामले देश में तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कुत्तों के काटने से रेबीज होता है और उससे लोगों की मौत भी हो जा रही है। लेकिन कुत्तों से प्यार करना और उनके साथ रहना कुछ लोगों के जीवन का अहम हिस्सा भी है। लेकिन लगातार कुत्तों द्वारा लोगों पर किये जा रहे हमले के मामले को गंभीरता से लेने की ज़रूरत है। इसलिए अब कुत्तों को लेकर सावधानी बरतना बहुत आवश्यक हो गया है।
आजकल आपको लगभग हर घर में पालतू कुत्ते मिल ही जायेंगे। हो सकता है जो ये लेख पढ़ रहा हो शायद उसके भी घर में किसी ब्रीड का पालतू कुत्ता हो। आज लोगों को कुत्ते पालना कुत्तों के साथ खेलना बहुत को पसंद आता है, लेकिन सवाल ये है कि इस दौरान यदि कुत्ता आपको चाट ले तो क्या रेबीज का ख़तरा हो सकता है?
क्या होता है रेबीज ?
रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जो सीधे आपके इम्यून सिस्टम पर हमला करती है। यदि एक बार ये बिमारी आपको पकड़ ले तो आपका बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है। डॉक्टर भी रेबीज को बेहद खतरनाक बिमारी मानते हैं। आमतौर पर रेबीज का संक्रमण अधिकतर कुत्तों से, बिल्ली या किसी भी संक्रमित जानवर के काट लेने से ही फैलता है।
लेकिन... कुत्तों का चाटना कितना सुरक्षित है ?
एक्सपर्ट के मुताबिक, यदि कोई वैक्सीनेटेड कुत्ता आपको चाटता है तब घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन यदि कुत्ता संक्रमित है या उसको कोई एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगाई गयी है तो आपको कुत्ते की लार से ही रेबीज का ख़तरा हो सकता है। कुत्ते की लार में भी रेबीज के कीटाणु मौजूद होते हैं। लेकिन इसकी भी एक परिस्थिति है। ये तब होता है जब आपके शरीर पर कोई चोट है या कोई घाव है और कोई संक्रमित कुत्ता उस जगह को चाट ले, तो रेबीज का खतरा बढ़ जाता है। यानी सीधे चाट लेने भर से नहीं बल्कि कुत्तों की लार के संपर्क में घाव वाली जगह के आने से रेबीज का खतरा और बढ़ जाता है।
इसपर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं ?
AIIMS और WHO की गाइडलाइन के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति के चोट, कोई खरोंच या मुँह की अंदरूनी सतह पर संक्रमित कुत्ते की लार लग जाती है, तो रेबीज इंफेक्शन का जोखिम हो सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रेबीज संक्रमण को खून में जाने के लिए एक रास्ता चाहिए होता है और यह रास्ता कट, खरोंच या लार से संक्रमित म्यूकस मेम्ब्रेन हो सकता है।
आपको बता दे, किसी भी संक्रमित जानवर के काटने के बाद रेबीज का संक्रमण सबसे पहले खून या फिर टिश्यू में प्रवेश कर जाता है और इसके बाद धीरे- धीरे नसों से होते हुए पूरे नर्वस सिस्टम और मस्तिष्क पर हमला करना शुरू कर देता है। और यदि एक बार ये वायरस नवर्स सिस्टम में प्रवेश कर गया तो 5 से 15 दिन में व्यक्ति की मौत हो जाती है।
किन परिस्थितियों में खतरा अधिक है?
- यदि कुत्ता पहले से ही रेबीज संक्रमित है और आपको चाटते वक़्त आपके शरीर पर कोई चोट या ज़ख्म है।
- यदि कुत्ता आपके होंठ, आँख या मुँह के पास चाट लेता है।
- यदि आपके शरीर पर कोई पहले से घाव है जिस पर कुत्ते की लार लग गई है।
यदि आप संक्रमित कुत्ते के संपर्क में आएं तो क्या करें ?
- यदि किसी कुत्ते की लार आपके कट या ज़ख्म पर लग गई है तो तत्काल इलाज शुरू करवाएं।
- प्रभावित जगह को कम से कम 15 मिनट तक पानी और साबुन से धोएं अच्छी तरह से धोएं।
- एंटीसेप्टिक (जैसे आयोडीन या स्पिरिट) जख्त पर लगाएं।
- तत्काल अपने नज़दीकी अस्पताल जाएं और डॉक्टर की पूरा विवरण बताकर इलाज शुरू कराएं।
- डॉक्टर की सलाह के मुताबिक रेबीज वैक्सीन लगवाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!