"124 नॉट आउट",INDIA ब्लॉक के सांसदों ने इस नारे वाली टी-शर्ट क्यों पहनकर किया विरोध, और कौन हैं मिन्ता देवी?

बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया और संसद में '124 नॉट आउट' टी-शर्ट पहन विरोध प्रदर्शन किया।

Shivam Srivastava
Published on: 12 Aug 2025 10:50 PM IST (Updated on: 12 Aug 2025 10:50 PM IST)
124 नॉट आउट,INDIA ब्लॉक के सांसदों ने इस नारे वाली टी-शर्ट क्यों पहनकर किया विरोध, और कौन हैं मिन्ता देवी?
X

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाता सूची में संशोधन को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को संसद भवन परिसर में इंडिया गठबंधन के कई सांसदों ने चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अनेक सांसद सफेद टी-शर्ट पहनकर '124 नॉट आउट' का संदेश देते हुए इस मुद्दे पर गंभीरता से अपनी आवाज़ उठाई। विपक्षी दलों का आरोप है कि चुनाव आयोग भाजपा के प्रभाव में आकर मतदाता सूची में ऐसे फेरबदल कर रहा है, जिससे लाखों वोटर अपने मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। इस प्रदर्शन के माध्यम से वे न केवल न्याय की मांग कर रहे हैं, बल्कि बिहार की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सुरक्षा का भी आह्वान कर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन, द्रमुक के टीआर बालू और राकांपा की सुप्रिया सुले समेत कई सांसदों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। उनके बैनरों पर"हमारा वोट। हमारा अधिकार। हमारी लड़ाई लिखा प्रदर्शनकारी सांसदों द्वारा लिए गए एक अन्य बैनर पर SIR - खामोश अदृश्य धांधली लिखा था।

विपक्ष आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग की इस कवायद का उद्देश्य इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है। वे दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

सांसदों ने 124 नॉट आउट वाली टी-शर्ट क्यों पहनी थी

इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने मिन्ता देवी नाम वाली सफेद टी-शर्ट पहनी थी, जो उनके अनुसार, 124 साल की हैं और मतदाता सूची के अनुसार बिहार में पहली बार मतदाता बनी हैं।

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार की मतदाता सूची में देवी का नाम पहली बार मतदाता के रूप में दर्ज है और उन्होंने भारत के चुनाव आयोग पर भाजपा का एक विभाग होने का आरोप लगाया।

टैगोर ने विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए कहा, हम ऐसे मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं। चुनाव आयोग कैसे भाजपा की पार्टी बन गया है। मतदाता सूची इस तरह के फर्जीवाड़े से भरी है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी मिन्ती देवी के नाम का जिक्र किया और दावा किया कि बिहार से चुनाव आयोग की मतदाता सूची में ऐसे कई मामले हैं। उन्होंने कहा, ऐसे अनगिनत मामले हैं। अभी तस्वीर बाकी है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!