सीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी? उपराष्ट्रपति चुनाव में दक्षिण का रण, किसका पलड़ा भारी

Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु और बी. सुदर्शन रेड्डी तेलगांना से ताल्लुक रखते हैं। संख्याबल के लिहाज से सत्तारूढ़ गठबंधन उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 8 Sept 2025 9:29 AM IST
Vice Presidential Election
X

Vice Presidential Election

Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार (नौ सितंबर) को होने वाला है। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी चुनाव मैदान है। दोनों ही उम्मीदवारों के दक्षिण भारत से होने से राष्ट्रपति चुनाव काफी रोचक हो गया है।

सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु और बी. सुदर्शन रेड्डी तेलगांना से ताल्लुक रखते हैं। संख्याबल के लिहाज से सत्तारूढ़ गठबंधन उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एनडीए उम्मीदवार को 439 सांसदों का समर्थन मिला है। वहीं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में 324 सांसद हैं।

राजनीति दलों ने खोलने शुरू किये पत्ते

राष्ट्रपति चुनाव से पहले गैर एनडीए औैर गैर इंडिया गठबंधन राजनीतिक दलों ने पत्ते खोलने शुरू कर दिये है। इस चुनाव में नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) और तेलगांना की विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मतदान में शामिल न होने की संभावना है। वजह यह है कि दोनों ही दल गठबंधनों से दूरी बनाये रखना चाहते हैं।

इंडिया ब्लॉक को YSRCP ने दिया झटका

वहीं राष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी से करारा झटका मिला है। वाईएसआरसीपी ने एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी सांसद अयोध्या रामी रेड्डी ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि वाईएसआरसीपी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं है।

इसके बावजूद वाईएसआरसीपी ने विपक्षी गठबंधन के बजाय एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। वहीं हैदराबाद के सांसद असद्दीन ओवैसी इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में हैं। वहीं बीजेडी और बीआरएस का शीर्ष नेतृत्व मतदान से पहले अंतिम निर्णय लेगा। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही दल मतदान से दूर रहना ही विकल्प मान रहे है।

संसद भवन में होगा मतदान

मंगलवार (नौ सितंबर) को संसद भवन के कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान मंगलवार सुबह नौ बजे से शुरू होगा और सायं पांच बजे समाप्त होगा। वहीं सायं छह बजे से मतगणना होगी और उसके बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!