TRENDING TAGS :
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बी. सुदर्शन रेड्डी की अपील, देखें वीडियो
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बी. सुदर्शन रेड्डी ने सांसदों से भावुक अपील की।
B Sudarshan Reddy
Vice President Election 2025: आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ही अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी बीच विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने सांसदों से एक भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव सिर्फ किसी पद के लिए मतदान नहीं है, बल्कि यह देश की आत्मा और भविष्य को सुरक्षित रखने का भी सवाल है।
सांसदों से “सोच-समझकर वोट देने” की अपील
रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से जारी एक वीडियो संदेश में सांसदों से सीधे बातचीत की। उन्होंने कहा, “माननीय सदस्यों, उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में अब सिर्फ 2-3 दिन ही बचे हैं। मेरी आप सबसे गुजारिश है कि आप सोच-समझकर वोट दें और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को प्राथमिकता दें।”
फैसला राष्ट्रहित में हो, न कि व्यक्तिगत हित में- रेड्डी
रेड्डी ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें सांसदों के विवेक पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आप जो भी फैसला लेंगे, वह मेरे या आपके व्यक्तिगत हित में नहीं होगा, बल्कि पूरे देश के हित में होगा। और जो भी फैसला होगा, मैं उसे सम्मानपूर्वक स्वीकार करूंगा।”
रेड्डी ने आगे इस चुनाव को महज संवैधानिक पद का चुनाव न मानते हुए कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ उपराष्ट्रपति के लिए मतदान नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा के लिए मतदान है। सांसद होने के नाते आपका दायित्व और भी बड़ा हो जाता है कि आप इस राष्ट्र की रक्षा करें।”
अपने संदेश के आखिरी में रेड्डी ने सभी सांसदों से कहा, “आइए हम सब मिलकर अपने गणराज्य को और मजबूत करें और ऐसा इतिहास रचें जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें। अब यह फैसला भारत की जनता और उनके प्रतिनिधियों के हाथ में है।”
9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव
आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है। विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। वहीं सत्ताधारी एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!