TRENDING TAGS :
Double Murder in Delhi: लिव इन विवाद में महिला और 6 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या
Double Murder in Delhi: उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला में महिला सोनल और 6 साल की बच्ची यशिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सोनल अपने ब्वॉयफ्रेंड निखिल से विवाद के बाद दोस्त रश्मि के घर रह रही थी। पुलिस को शक है कि गुस्से में निखिल ने ही दोनों की हत्या की। जांच जारी है।
प्रेम-विवाह की रंजिश में युवक की हत्या (photo: social media )
Double Murder in Delhi: उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी। चाकू से किए गए हमले में 28 वर्षीय सोनल और उसकी मित्र रश्मि की छह साल की बेटी यशिका की जान चली गई।
पुलिस जांच से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार सोनल कुछ समय से अपने मित्र निखिल के साथ लिव इन रिश्ते में रह रही थी। हाल ही में दोनों में अनबन बढ़ने पर सोनल ने निखिल का घर छोड़ दिया और अपनी करीबी दोस्त रश्मि के फ्लैट में रहने लगी। वारदात के समय रश्मि काम से बाहर थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि उसी दौरान निखिल वहां पहुंचा और गुस्से में सोनल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिए। भागते समय उसने पास मौजूद मासूम यशिका पर भी हमला कर दिया। जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने हत्या का कारण प्रेम संबंधों में तनाव मानते हुए निखिल की तलाश में कई टीमें गठित कर दी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अपराधी को जल्द पकड़ कर अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सोनल और यशिका का शव कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge