एयर इंडिया हादसे पर झूठी रिपोर्ट: FIP ने विदेशी मीडिया को भेजा कड़ा नोटिस, माफी की मांग

Air India: भारतीय पायलटों की संस्था FIP ने एयर इंडिया हादसे पर विदेशी मीडिया द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। पायलटों ने झूठी और अपमानजनक खबरों को लेकर माफी की मांग की है। इस मामले में AAIB और NTSB ने भी मीडिया की अटकलबाजी को नकारा।

Harsh Sharma
Published on: 19 July 2025 2:21 PM IST
False report on Air India accident Pilots sent a strong notice to foreign media demanded an apology
X

False report on Air India accident Pilots sent a strong notice to foreign media demanded an apology

Air India: भारतीय पायलटों की संस्था, फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP), ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। उनका आरोप है कि इन मीडिया हाउसेज ने एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के हादसे के बारे में गलत और अपमानजनक खबरें छापी। पायलटों ने इन खबरों को तुरंत वापस लेने और माफी मांगने की मांग की है।

12 जून का हादसा और AAIB की रिपोर्ट

यह विवाद 12 जून को हुए एक हादसे से जुड़ा है, जिसमें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के दोनों इंजनों के फ्यूल स्विच अचानक बंद हो गए थे। भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में यह बताया गया कि हादसे से ठीक पहले विमान के कॉकपिट में दोनों फ्यूल स्विच बंद हो गए थे। कॉकपिट की रिकॉर्डिंग में एक पायलट को यह कहते सुना गया कि फ्यूल क्यों बंद किया, जिस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया, "मैंने तो नहीं किया।" हालांकि रिपोर्ट में यह साफ नहीं है कि स्विच किसने बंद किए या इसके लिए कौन जिम्मेदार था।

वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स की रिपोर्ट पर विवाद

इसके बावजूद, वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स ने यह दावा किया कि कैप्टन ने जानबूझकर फ्यूल स्विच बंद किए, जबकि AAIB की रिपोर्ट में ऐसा कोई जिक्र नहीं था। इस पर FIP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इन मीडिया हाउसेज को गलत बताया। FIP के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने कहा, "AAIB की रिपोर्ट में कहीं नहीं लिखा कि पायलट की गलती से फ्यूल स्विच बंद हुए। इन मीडिया हाउसेज ने रिपोर्ट को ठीक से पढ़ा ही नहीं। हम इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"

पायलट संगठनों की प्रतिक्रिया

इस मामले में कई पायलट संगठनों, जैसे कि एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPA-I), ने भी अपनी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि बिना सही जानकारी के अटकलबाजी से भारत की विमानन प्रणाली पर जनता का भरोसा कमजोर हो सकता है। ALPA-I ने कहा, "जांच अभी पूरी नहीं हुई है, इसलिए बिना सबूत के आरोप लगाना गलत है।"

AAIB और NTSB का बयान

AAIB ने भी मीडिया के इस रवैये पर आपत्ति जताई और कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है, इसलिए जल्दबाजी करना सही नहीं है। साथ ही, NTSB ने भी इस मामले पर बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि एयर इंडिया हादसा पर हालिया मीडिया खबरें अटकलबाजी पर आधारित हैं। NTSB की चेयरवुमन जेनिफर होमेंडी ने कहा, "हम AAIB की अपील का समर्थन करते हैं और उनके साथ मिलकर जांच करेंगे।"

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!