TRENDING TAGS :
इजरायल ईरान जंग पर भारत के इस मुस्लिम नेता ने सरकार से की गुजारिश, इस बात पर जताई गहरी चिंता
Israel Iran Conflict: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से अपील की है कि वह ईरान और इराक में फंसे भारतीय छात्रों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए तत्काल कदम उठाए।
Asaduddin Owaisi Statement On Israel Iran War (Photo: Social Media)
Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच मौजूदा वक्त में संघर्ष जारी है, जिसके चलते मिडिल ईस्ट में तनाव का माहौल है। दोनों देशों की बीच इस लड़ाई में सैकड़ों भारतीय की सुरक्षा दांव पर लगी है। यह एक बेहद चिंताजनक मामला है। इसे लेकर ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार के एक गुजारिश की है। ओवैसी ने बताया कि ईरान में लगभग 1,595 भारतीय स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं, जिनमें तेहरान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 140 मेडिकल छात्र शामिल हैं।
ओवैसी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
इस मामले में ट्वीट करते हुए ओवैसी ने आगे कहा कि ईरान में लगभग 1,595 तो वहीं 183 भारतीय श्रद्धालु इराक में फंसे हुए हैं। हमने विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (PAI) आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और इन सभी फंसे हुए भारतीयों की पूरी जानकारी शेयर की है।
इसी के साथ ओवैसी ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को टैग करते हुए अपील की कि वह तत्काल निकासी अभियान शुरू कर फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जाए। विदेश मंत्री के अलावा ओवैसी ने तेलंगाना के सीएमओ से भी गुजारिश किया है कि वह राज्य के छात्रों और श्रद्धालुओं की वापसी के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया।
इजरायल और ईरान में महायुद्ध
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। सबसे पहले इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसे ऑपरेशन राइजिंग लाइन नाम दिया गया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने भी इजरायल पर बम बरसाए, जिसे ट्रू प्रॉमिस III ऑपरेशन नाम दिया गया। दोनों देशों के बीच चल रही सैन्य कार्रवाई की वजह से तनाव उच्च स्तर पर पहुंच गया है। स्थिति को देखते हुए ईरान और इजरायल में भारतीय दूतावासों ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सतर्क रहने के लिए कहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!