TRENDING TAGS :
इजराइल पर रहम नहीं! ईरान ने मार गिराए दो एफ-35 फाइटर जेट, तेल अवीव से लेकर यरूशलम तक किया अटैक
Israel attacks Iran: ईरान ने इजराइल के हमले का करारा पलटवार किया है। ईरान ने जवाबी पलटवार में इजरायल के दो अपग्रेडेड एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट और कई ड्रोन का मार गिराया।
F-35 Fighter Jet
Israel attacks Iran: ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढता जा रहा है। ईरान ने इजराइल के हमले का करारा पलटवार किया है। ईरान ने जवाबी पलटवार में इजरायल के दो अपग्रेडेड एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट और कई ड्रोन का मार गिराया। ईरान ने यह बदला शीर्ष सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों और आम नागरिकों (महिलाएं और बच्चों) की हत्या के बाद लिया है। ईरान इजराइल पर बिल्कुल रहम नहीं बरत रहा है।
ईरान ने तेल अवीव से लेकर यरूशलम तक मिसाइल दागे हैं। इजराइल के यरुशलम पर भी अटैक किया गया है। यरुशलम के कई जगहों पर धमाके होने की खबर सामने आई है। ईरान के अनुसार यह हमला ज़ायोनिस्ट शासन यानी इजरायल की ओर से किया गया था। ईरानी सेना के जनसंपर्क कार्यालय ने आधिकारिक बयान देते हुए बताया कि वायु रक्षा इकाइयों ने इजराइल की दो एफ-35 फाइटर जेट्स और कई ड्रोन को सफलतापूर्वक टारगेट बनाकर मार गिराया है। हालांकि इन विमानों के पायलटों के बारे में जानकारी नहीं है। इसकी जांच की जा रही है।
एफ-35 दुनिया का सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट
एफ-35 लड़ाकू विमान को पांचवीं जनरेशन का सबसे उन्नत तकनीक और स्टेल्थ तकनीक से लैस माना जाता है। ऐसे में इस फाइटर जेट को मार गिराना किसी भी देश की सैन्य शक्ति का बड़ा प्रदर्शन है। इस तरह के लड़ाकू विमान को नष्ट करने देने वाला ईरान पहला देश बन गया है।
ईरान के दावे को इजरायल ने किया खारिज
ईरान जहां इजराइल के एडवांस्ड एफ-35 फाइटर जेट को मार गिरकर अपनी पीठ थपथपा रहा है। वहीं इजराइली सेना ने ईरान के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) के अरबी प्रवक्ता अविचाय अड्राई ने बताया कि ईरान की मीडिया झूठे दावे कर रही है। यह खबर पूरी तरह बेबुनियाद है। ईरानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक तेहरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल के दो एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट नष्ट कर दिये हैं। यहीं नहीं हमलों के दौरान एक महिला पायलट को भी पकड़ लिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!